-->

Breaking News

गर्मी ने दिखाए तेवर, 40 डिग्री पर पहुंचा तापमान




शिवपुरी : अप्रैल माह की शुरूआत होते ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जबकि अभी तो अप्रैल-मई पूरा माह शेष है, यदि गर्मी के मौसम का प्रकोप यूं ही जारी रहा, तो आने वाले दिनों में लोगों को और भीषण गर्मी झेलना पड़ सकती है। वहीं दूसरी ओर गर्मी के इस मौसम में पेयजल की समस्या ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है, कई स्थानों पर लोगों को पानी के लिए रतजगा करना पड़ रहा है, जबकि अधिकांश नगरवासी टेंकरों पर आश्रित हो गए हैं।

आमजन की इस मूलभूत समस्या की ओर से जनप्रतिनिधियों ने पूरी तरह से आंखें मूंद रखी हैं, जिससे नगरवासियों में खासा आक्रोश बना हुआ है, साथ ही पानी की इस भीषण किल्लत को लेकर जलक्रांति द्वारा सोमवार से एक बार फिर धरना-प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।

बढ़े तापमान ने बढ़ाई बच्चों की मुश्किलें
दिनों दिन बढ़ रहा तापमान बच्चों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। ऐसे में सरकार से आदेश जारी हुए हैं कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बढ़ते तापमान के कारण अपै्रल माह में संचालित स्कूलों में समय परिवर्तित किया जाए, ताकि बच्चे सुबह जल्दी स्कूल जाकर दोपहर में समय रहते अपने घर पहुंच सकें। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने भी आदेश का पालन करने की बात कही है, अभी वह आदेश आने के बाद उसका अवलोकन करेंगे, तत्पश्चात् आगामी आदेश स्वयं जारी करेंगे। इसके साथ ही मानव अधिकार आयोग के जिला संयोजक आलोक एम इन्दौरिया ने भी जिला कलेक्टर से भेंट कर स्कूली बच्चों का समय परिवर्तित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है, जिस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि वह शीघ्र इस मामले में उचित निर्णय लेंगे।

आश्वासनों से प्यास बुझाने की दोशियान कोशिश
पानी की आस को लेकर जहां अधिकांश आमजन जलावर्धन योजना के पूर्ण रूप से क्रियान्वयन होने की बाट जोह रहे हैं, तो वहीं कई नागरिक अब इस योजना को दूर की कौड़ी भी बता रहे हैं। आए दिन दोशियान कंपनी द्वारा कभी लीकेज के नाम पर, तो कभी सिल्ट के नाम पर लाखों रुपयों की मांग की जा रही है, उसके बावजूद लीकेजों को सुधारा नहीं जा रहा है, ऐसे में इन नागरिकों को कब तक जलावर्धन का पानी मिलेगा, इसको लेकर संशय में बना हुआ है। कलेक्टर तरूण राठी भी बार-बार कंपनी के अफसरों को नगर में पानी पहुंचाने का फरमान जारी कर चुके हैं, उसके बावजूद दोशियान कंपनी अपने कार्य में गंभीरता नहीं दिखा रही और सिर्फ झूठे आश्वासन देकर स्थानीय प्रशासन और जनता को गुमराह कर रही है।

संकट को लेकर जल क्रांति करेगी धरना-प्रदर्शन
जलावर्धन योजना में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए एक बार फिर जल क्रांति ने सोमवार 9 अप्रैल से धरना-प्रदर्शन को लेकर एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि जलावर्धन योजना जनता की मूलभूत आवश्यकता है, और इस योजना के क्रियान्वयन को आज तक पूर्ण नहीं किया गया है, इसलिए अब पानी के लिए जलक्रांति इस योजना को पूर्ण कराने के लिए लामबंद होकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com