-->

Breaking News

अनूपपुर मे हुआ बलवा ड्रिल रिहर्सल आगामी कानून व्यवस्था की स्थितियों से निपटने के लिये अनूपपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार

अनूपपुर मे हुआ बलवा ड्रिल रिहर्सल

आगामी कानून व्यवस्था की स्थितियों से निपटने के लिये अनूपपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

प्रदेश के कई जिलों में भारत बंद के दौरान घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार की घटनायें जिले में घटित न हों, इस उद्देश्य से आगामी कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बलवा ड्रिल रिहर्सल का आयोजन किया गया । बलवा परेड में जिले के विभिन्न थानों के निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्र0आर0 एवं आरक्षक, एस0ए0एफ0 एवं होमगार्ड बल सहित कुल 80 पुलिस जवानों द्वारा भाग लिया । बलवा परेड में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बलवा सामग्री हेलमेट, जाली, केन, लाठी, बाडीगार्ड, एम्बूलेंस, अश्रुगैस इत्यादि से सुसज्जित रहे तथा वज्र वाहन, एम्बूलेंस, स्ट्रेचर सहायतार्थ रखे गये । बलवाईयों द्वारा उग्र होकर प्रदर्शन किये जाने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाईयों की ओर से 05-07 लोगों को बुलाकर वार्ता की गई किंतु उक्त वार्ता विफल हो गई । जिस पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाइयों के मजमा प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित कर वैद्यानिक कार्यवाही चेतावनी दी गई किंतु बलवाईयों के न मानने व उग्र प्रदर्शन को उतारू हो जाने पर मजिस्ट्रेट द्वारा अश्रु गैस के सेल छोड़ने का आदेश देने पर पुलिस बल द्वारा बलवाईयों पर हवा का रूख जानकर अश्रु गैस के सेल छोड़े गये । बलवाईयों के शांत न होने पर दूसरी कार्यवाही केन पार्टी द्वारा हलका बल प्रयोग किया गया किंतु बलवाईयों के उत्तेजित हो जाने से अगली कार्यवाही बलवाईयों को तितर बितर करने के लिये लाठी चार्ज किया गया । बलवाईयों द्वारा पत्थर, पेट्रोल बम, शासकीय सम्पत्ति व आमजन को हानि होने की स्थिति उत्पन्न करने कई पुलिसकर्मियों के बुरी तरह घायल हो जाने से मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाईयों को ;क्त्प्छज्ञ थ्वतउनसंद्ध अनुसार कमर के नीचे के भाग पर कारगर गोली चलाने की अन्तिम चेतावनी दी गई, किंतु बलवाईयों द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर अंततः गोली चालन का निर्णय लिया गया । फायरिंग में सभी बलवाई तितर बितर हो गये । जिसमें 02 बलवाईयों को गोली लगने से एम्बूलेंस पार्टी उन्हें लेकर तत्काल जिला अस्पताल के लिये रवाना हो गई । सर्च/रिजर्व पार्टी ने घटना स्थल की बारीकी से सर्चिंग की । बलवा ड्रिल प्रभारी द्वारा सभी पार्टियों को फॉलिंग कर पार्टी प्रभारियों से रिपोर्ट लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण हालात से अवगत कराया । आगामी कानून व्यवस्था की स्थितियों से निपटने के लिये अनूपपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार है । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर हितेश चैधरी द्वारा न्यू पुलिस लाईन ग्राउण्ड में बलवा परेड रिहर्सल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बी.डी. सिंह, संयुक्त कलेक्टर, अनूपपुर, रमेश कोल, तहसीलदार जैतहरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहें ।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com