-->

Breaking News

जल उपभोक्ता प्रभार हेतु होगी स्पाॅट बिलिंग



जोनल अधिकारी, जलकार्य विभाग के यंत्रियों एवं वार्ड प्रभारियों का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न
भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में जल उपभोक्ता प्रभार की वसूली हेतु स्पाॅट बिलिंग की जाएगी। इस हेतु चयनित कंपनी के विशेषज्ञों ने निगम के जोनल अधिकारियों, जलकार्य विभाग के यंत्रियों एवं वार्ड प्रभारियों को स्पाॅट बिलिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास, प्रभारी मुख्य अभियंता श्री ए.आर. पवार सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

नगर निगम द्वारा शहर के जल उपभोक्ताओं से आगामी समय में जल उपभोक्ता प्रभार की वसूली नल कनेक्शनों पर स्थापित मीटर की रीडिंग के आधार पर की जाएगी। जल उपभोक्ताओं से उपभोक्ता प्रभार वसूली हेतु मीटर रीडिंग एवं स्पाॅट बिलिंग के संबंध में शुक्रवार को एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आई.एस.बी.टी. के सभाकक्ष में किया गया जिसमें स्पाॅट बिलिंग एवं सर्वे कार्य हेतु चयनित एजेंसी मेसर्स एनालाजिस्क हैदराबाद के प्रतिनिधियों द्वारा निगम के समस्त जोनल अधिकारियों, समस्त जलकार्य विभाग के उप नगरयंत्री, सहायक यंत्री एवं वार्ड प्रभारियों को स्पाॅट बिलिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। निगम द्वारा आगामी समय में मीटर रीडिंग एवं स्पाॅट बिलिंग के आधार पर ही जल उपभोक्ता प्रभार की वसूली की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com