-->

Breaking News

16वां ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन का भव्य उद्घाटन



उज्जैन। मां शारदा ज्योतिषधाम द्वारा आयोजित 16वां ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन का भव्य उद्घाटन आज दिनांक 6 अप्रैल 2018 को सालिटियर होटल में भारत वर्श से पधारे मूर्धन्य ज्योतिषाचार्यों द्वारा किया गया। प्राचीन भारत के प्रमुख राजनैतिक और धार्मिक एवं ज्योतिष केन्द्रों में उज्जयिनी का विशिष्ट स्थान रहा है। भारतीय ज्योतिष के विद्वान यह जानते है कि उज्जैन का सूर्योदय काल देशभर के पंचागों के लिए प्रमाणित उदयकाल माना जाता रहा है। सम्मेलन में सम्पूर्ण भारतवर्ष सहित विदेशों से लगभग 500 मूर्धन्य ज्योतिषों का आगमन हो गया है। सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर ज्योतिष एवं वास्तु विद्वान सर्वश्री जितेन्द्र शर्मा (काठमाण्डू), मोहनभाई पटेल, आनंदशंकर व्यास, आचार्य रामचन्द्र शर्मा वैदिक, निरंजन भट्ट, वी.वी. रवि, अशोक भाटिया, डॉ. सतीश उपाध्याय, नितिनभाई जोशी, डॉ. मुरली, डॉ. दिवाकरन द्वारा किया गया है।
सम्मेलन के आयोजक पं. दिनेश गुरुजी, रेखा मेहता, आनंद भाया, लोकेन्द्र मेहता, गौरव उपाध्याय, आशीष कनेरिया, भारती वर्मा, अपेक्षा शुक्ला, डॉ. जे.सी. सोनी, प्रभा वैरागी, दिलरेश व्यास, विशाल शुक्ला, शैलेन्द्र व्यास ने समस्त ज्योतिष एवं वास्तु विद्वानों को तहेदिल से स्वागत-अभिनंदन किया। 

सम्पूर्ण देश-विदेश से आमंत्रित विद्वानों से जन्मकुण्डली, पंचाग, गोचर, वास्तु, हस्तरेखा, वैवाहिक जीवन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श कर लाभ प्राप्त करें। यह जानकारी महासम्मेलन के मीडिया प्रभारी श्री स्वदेश अग्रवाल द्वारा दी गई। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com