-->

Breaking News

बीडीए के प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार



भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बीडीए के प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बीडीए के प्लाट आवंटित करने को लेकर लोगों से 64 लाखों रुपए की ठगी की थी जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी जगदीश सिंह शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला  दर्ज किया था। जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी कमर खान पिता सुल्तान खान उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 19 बावड़िया कला निवासी जो प्रॉपर्टी डीलिंग  का काम करता है। की और इसके साथियों की तलाश शुरु कर दी थी। कल बुधवार पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की लाखो रुप. की ठगी करने वाला कमर खान आशोका गार्डन इलाके में है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

 पुलिस ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताख की गई जिसमें उसने बताया की  हम लोग पहले  बीडीए के प्लाट क्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश करते थे और ग्राहक मिलने के बाद उनको बीडीए के ऑफिस में इस प्रकार लेकर जाते थे कि जेसे हम बीडीए के ही कर्मचारी हैं जब ग्राहक यह देख कर संतुष्ट हो जाता था कि प्लाट आवंटन करवाने वाले व्यक्ति बीडीए के ही कर्मचारी हैं तब वह हम लोगों को प्लाट खरीदने के लिए रुपए देता था और उसके बाद हम लोग जिस प्लाट के बेचने की बात होती थी उस प्लाट का आवंटन पत्र भी देते थे एवं उस प्लाट पर उनको खड़ा करने के बाद फोटो खींचने इत्यादि की कार्यवाही पूरी करते थे इससे ग्राहक को पूर्ण रूप से यह विश्वास हो जाता था कि यह लोग सही व्यक्ति हैं और मेरा पैसा सही व्यक्ति के पास जा रहा है इतनी कार्यवाही करने के बाद ग्राहक को फर्जी दत्ता दस्तावेज बनाकर हमारे द्वारा बनाई गई बीडीए की फर्जी सील लगाकर रुपए लेकर दस्तावेज देते थे। ग्राहक को हम यह भी बताते थे कि यह कागजात किसी को  मत बताना क्योंकि यह प्लॉट आवंटन हम लोगों ने पूरी सेटिंग से कराया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com