आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की वर्षों पुरानी मुरादें हुईं पूरी
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की वर्षों पुरानी मुरादें हुईं पूरी
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए 8 अप्रैल 2018 को घेाषणाओं की झडी लगा दी । प्रदेष के मुख्यमंत्री चैहान ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के प्रति समाज के प्रति निभायी जा रही जिम्मेवारियों एवं लगन के साथ दायित्वों को पूरा करने में किये जा रहे कार्यो की खुले मन से सराहना भी की । मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने जहाॅं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय सीधे दोगुना कर दिया , वहीं सेवानिवृत्तिआयु 60 वर्षसे बढाकर 62 वर्षकरदिया।उन्हे यात्रा भत्ता की पात्रताभी दे दी । मुख्यमंत्री ने उनके लिए दीनदयाल पोषण पुरूस्कार की घोषणा की रिटायर मेन्ट के बाद आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को एक लाख रूपये तथा सहायिकाओं को 75 हजार रूपये देने की घोषणा की । आकस्मिक रूप से मृत्यु होने पर 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता , तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के चयन में उनकी बहन या बेटी को 10 अंको की वरीयता देने की घेषणा की। उत्कृष्ट कार्य वाली कार्यकर्ताओं को परियोजना स्तर पर प्रथम पुरुस्कार में 7100 रु0 , ़िद्वतीय पुरुस्कार में 5100 रु0 तथा तृतीय पुरुस्कार में 2100 रुपये देने की घोषणा की । बिना पूरी जंाच के पद से पृथक नहीं करने की घोषणा भी की । अनूपपुर जिले की कोतमा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटकोना की ग्राम हर्री की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती विनय केवट ने कहा मुख्यमंत्री जी ने हम जैसे छोटे पदों में कार्य करने वाले लोगों के हित में निर्णय लेकर जो दरियादिली दिखायी है , वह उनकी संवेदनषीलता का परिचायक है । उन्होने हम सबकी की जिम्मेवारियों एवं कार्य का आंकलन तो किया ही है , साथ ही आर्थिक समस्याओं को भी समझा है । हम सब आंनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकायें उनके इस निर्णय से काफी प्रषन्न हैं । उन्होने ने जो भी अपेक्षायें हम सबसे की हैं , उन पर खरा उतरने का प्रयास करुंगी तथा प्रदेष को कुपोषण मुक्त बनाने में कसर नहीं रखूंगी ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com