-->

Breaking News

MP में भूल सुधार कर विस चुनावों से पहले "शुद्ध" मतदाता सूची बनायेंगे : मुख्य चुनाव आयुक्त



इंदौर : मध्यप्रदेश में करीब छह लाख 75 हजार अपात्र मतदाता होने के खुलासे के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ओ. पी. रावत ने आज माना कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में कहीं न कहीं भूल हुई है। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सूबे की मतदाता सूची को पूरी तरह सही कर लिया जायेगा।
 
यह पूछे जाने पर कि विधानसभा चुनावों से चंद महीने पहले प्रदेश में अपात्र मतदाताओं की बड़ी तादाद के खुलासे को वह कितना गंभीर मानते हैं, तो रावत ने यहां मीडिया से कहा, "(मतदाता सूची के पुनरीक्षण में) कहीं न कहीं कुछ भूल हुई है। जांच के बाद मतदाता सूची से अपात्र नामों को हटाया जायेगा। इसके साथ ही, नये पात्र नामों को इस फेहरिस्त में जोड़ा जायेगा ताकि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिल्कुल सही मतदाता सूची तैयार की जा सके।"
 
उन्होंने कहा, "इस मामले में आप यूं भी सोचिये कि प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। यानी मतदान के लिये अपात्र पाये गये पौने सात लाख लोगों की संख्या (मतदाताओं की कुल तादाद के मुकाबले) आनुपातिक तौर पर काफी कम है। अपात्र मतदाताओं में ज्यादातर नाम उनके हैं जिनकी मौत हो चुकी है। इसके बावजूद उनका नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया है।"
 
रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची की शुद्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनि?श्चित की जायेगी। इस सिलसिले में राजनीतिक दलों के साथ सभी संबंधित पक्षों से सुझाव लिये जायेंगे।
 
उन्होंने यह भी बताया कि मतदाताओं के नामों को उनकी आधार संख्या से जोड़ा जा रहा है। देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराये जाने की जोर पकड़ती मांग पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "जब तक संविधान और कानून में उचित संशोधन नहीं हो जाता, इस विषय में हमारी ओर से कोई भी टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।’’
 
मीडिया से बातचीत से पहले, रावत ने यहां एक बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य ?विपक्षी दल कांग्रेस समेत सात मान्यताप्राप्त दलों के नेताओं से मतदाता सूची और चुनाव प्रणाली के विषय में सुझाव लिये। इसके आधार पर अधिकारियों को उचित निर्देश दिये।
 
हालिया सरकारी विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना ंिसह के हवाले से कहा गया कि अपात्र मतदाताओं का नाम हटवाने के लिये चलाये गये विशेष अभियान से मिली जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत व्यक्तियों की कुल संख्या छह लाख 73 हजार 884 पायी गयी है।
 
विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपात्र नामों को नियमानुसार हटायें। फिर इस आशय का प्रमाण पत्र भेजें कि उनके क्षेत्रों की मतदाता सूची शुद्ध है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com