नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई, अफीम बेचते 3 तस्करों को पकड़ा
इंदौर। प्रदेश में मादक पदार्थों की क्रय विक्रय पर रोकथाम के लिए नारकोटिक्स विभाग के ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई कार्रवाई के दौरान तीन बदमाशों को घेराबंदी कर इंदौर की नारकोटिक्स टीम ने पकड़ा है। नाकोटिक्स पुलिस ने गिरफ्त में आये आरोपियों के पास से 12 लाख रुपए मूल्य की अफीम जब्त की है। बताया जा रहा है की नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर के निर्देश पर हुई कार्रवाई में 2 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई है। दरअसल, नाकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी कि 14 मई की रात को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले इंदौर - उज्जैन हाइवे पर अंकुर रिहेब सेंटर के पास किसी को मादक पदार्थ सप्लाय करने जा रहे है। इस सूचना के बाद हरकत में आई नाकोटिक्स विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 14 मई की रात को घेराबंदी कर एक सिल्वर कलर की स्विफ्ट कार पर धावा बोल दिया जिसके बाद बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कार का नंबर एम. पी.09 सीसी 4092 है जिसमे आरोपी सौदान पिता दूल्हे सिंह निवासी खुरचानीया झालावाड़ राजस्थान, कमल सिंह पिता सुल्तान सिंह तंवर निवासी डूंगरखेड़ी शामगढ़ मंदसौर और महेंद्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी निवासी डुंगरखेड़ी मंदसौर मौजूद थे। सभी आरोपी इंदौर उज्जैन हाईवे पर अफीम की सप्लाय करने की फिराक में थे लेकिन जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास रखी प्लास्टिक की थैली में 2 किलो 800 ग्राम अफीम पाई गई। ऑपरेशन प्रहार के तहत आगे भी इसी तरह की कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग द्वारा जारी रहेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com