प्रदेश भर के पटवारियों ने राजधानी में किया धरना प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
भोपाल। पटवारी संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर के पटवारियों ने राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पटवारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पटवारी 2800 के वेतनमान को लेकर मांग कर रहे हैं, जिस पर सरकार ने अभी तक विचार नहीं किया है। पटवारी मांग नहीं मानने पर सरकार को 1 जून से सामूहिक अवकाश पर जाने एवं 15 जून से अनिश्चितकालीन हड्ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके हैं।
पटवारियों ने राजधानी में मांगों को लेकर रैली निकाली। उनकी मांग थी कि सरकार अन्य कर्मचारी संघों की तरह उनकी मांगों पर भी विचार करे। पटवारियों का वेतनमान 1998 के बाद से अभी तक नहीं सुधरा है। जिससे पटवारियों में नाराजगी है। पटवारी संघ का आरोप है कि राज्य शासन ने आश्वासन के बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना है। जब पिछले साल पटवारी हड़ताल पर गए थे, तब सरकार ने एस्मा लगाकर कोर्ट के माध्यम से हड्ताल समाप्त करा दी थी। तब पूर्व राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने पटवारियों को आश्वासन दिया था कि 3 महीने के भीतर उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
पटवारी संघ के आरोप हैं कि सरकार चुनाव से पहले अन्य कर्मचारी संघों की मांग मान रही है, मुख्यमंत्री भी अन्य संघों के कर्मचारी नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं। पटवारी संघ की मांगों पर न तो सरकार विचार कर रही है और न ही मुख्यमंत्री मिलने का समय दे रहे हैं। जबकि अभी तक पटवारी लगातार काम कर रहे हैं।
पटवारियों ने राजधानी में मांगों को लेकर रैली निकाली। उनकी मांग थी कि सरकार अन्य कर्मचारी संघों की तरह उनकी मांगों पर भी विचार करे। पटवारियों का वेतनमान 1998 के बाद से अभी तक नहीं सुधरा है। जिससे पटवारियों में नाराजगी है। पटवारी संघ का आरोप है कि राज्य शासन ने आश्वासन के बाद भी उनकी मांगों को नहीं माना है। जब पिछले साल पटवारी हड़ताल पर गए थे, तब सरकार ने एस्मा लगाकर कोर्ट के माध्यम से हड्ताल समाप्त करा दी थी। तब पूर्व राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने पटवारियों को आश्वासन दिया था कि 3 महीने के भीतर उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
पटवारी संघ के आरोप हैं कि सरकार चुनाव से पहले अन्य कर्मचारी संघों की मांग मान रही है, मुख्यमंत्री भी अन्य संघों के कर्मचारी नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं। पटवारी संघ की मांगों पर न तो सरकार विचार कर रही है और न ही मुख्यमंत्री मिलने का समय दे रहे हैं। जबकि अभी तक पटवारी लगातार काम कर रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com