-->

Breaking News

अनुसूचित जाति, जनजाति कांग्रेस के लिए महज वोट बैंक हैः ऊंटवाल



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री मनोहर ऊंटवाल ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने अनुसूचित जाति, जनजाति को महज वोट बैंक की तरह इस्तेमाल तो किया लेकिन उन्हें उनका हक नहीं दिया। संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने लोकसभा में पहुँचने नहीं दिया। जब भंडारा उपचुनाव में डॉ. अंबेडकर लोकसभा चुनाव प्रत्याशी घोषित हुए स्वयं पं. नेहरू ने उनकी खिलाफत कर उन्हें पराजित कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज को बांटने में अंग्रेजों की नीति अपनाई और हमेशा विभाजनकारी एजेंडा को आगे बढ़ाकर समाज के सामाजिक सदभाव में खटास पैदा की। श्री ऊंटवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मौके पर कांग्रेस को फिर दलितों की याद आयी है और दलित कल्याण के एजेंडा पर नेता ढोल पीट रहे है, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के समय दलित एजेंडा के नाम पर कांग्रेस ने जो षडयंत्र किया था उसे जनता भूली नहीं है। भोपाल में सार्वजनिक किए गए कांग्रेस के दलित एजेंडा ने अनुसूचित जाति समाज से कहा गया था कि हिन्दुत्व के अंचल में रहकर दलितों का कोई भविष्य नहीं है। कांग्रेस के दलित एजेंडा का दलितों ने ही विरोध करके उन्हें आईना दिखा दिया था। अनुसूचित जनजाति का कांग्रेस ने विश्वास खो दिया है।

ऊंटवाल ने अनुसूचित जाति समुदाय से आग्रह किया है कि वे कांग्रेस के विभाजनकारी षडयंत्रों का शिकार न बनें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का सम्मान किया। अटलजी ने ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव किया और संसद में उनका चित्र लगाया। भाजपा सरकार ने डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थ की स्थापना पर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया है। कांग्रेस का दलित प्रेम सियासी दिखावा और समुदाय के प्रति चुनावी दांव है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com