-->

स्वयं को अधिकारी नहीं, जनता का सेवक मानकर आम आदमी की करें मदद- आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन

स्वयं को अधिकारी नहीं, जनता का सेवक मानकर आम आदमी की करें मदद- आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन

अनूपपुर /स्वयं को अधिकारी नहीं, जनता का सेवक मानकर आम आदमी की मदद करें। हमारा मानवीय चेहरा सामने आना चाहिए। हमारा यह सौभाग्य है कि हमें दूसरों की सेवा का मौका मिला है, इसलिए जो भी आपके पास आषा के साथ अपना काम लेकर आये , वह निराष होकर नहीं जाये। उक्त आषय के निर्देष आयुक्तष्शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन ने संभाग के राजस्व अधिकारियों की पहली परिचयात्मक बैठक को संवोधित करते हुए व्यक्त किये। बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, कलेक्टर उमरिया श्री माल सिंह, कलेक्टर अनूपपुर श्रीमती अनुग्रह पी सहित तीनों जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एस.डी.एम., तहसीलदार एव नायब तहसीलदार तथा खनिज अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त श्री जैन ने कहा कि संभाग में होने वाली हर छोटी से छोटी घटना में राजस्व अधिकारी पहुंचे, अपना सूचना तंत्र मजबूत करें, प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मिले। आपने कहा कि विभागीय जांच के प्रकरणों तथा भू अधिग्रहण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो। जिले में समुदाय को जोडने वाली गतिविधियां शुरु की जंाय, अधिकारी स्वयं दौरे पर जांय तथा लोगों से पूंछकर प्रकरण दर्ज करें व उनका निराकरण करायें। कार्यालयों में आने वाले हर आदमी के साथ अच्छा वर्ताव हो, उन्हें पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था आदि होनी चाहिए। आयुक्त श्री जैन ने कहा कि संभाग में अवैध खनिज उत्खनन नहीं हो, बडी कार्यवाहियां हों तथा खनिज अधिकारी एवं उनका स्टाफ सतत भ्रमण में रहें। आपने कहा कि पेंषन एवं अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरण लंबित नहीं रहें, अधिकारी स्वयं आगे आकर उनकी औपचारिकतायें पूरी करायें।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com