‘‘चलो पंचायत अभियान’’ के तहत प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का लिया संकल्प
नीरज केशरवानी एमपीऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
वेंकटनगर : प्रदेश की सभी पंचायतों में स्पेशल 11 की बैठक आयोजित हुई संभागीय मीडिया प्रभारी श्री वेद शर्मा जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 321000, 266 नए कार्यकर्ता प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का संकल्प ले रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के चलो पंचायत महा अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर मे पंचायत सतरीय बैठक मे सम्मिलित होकर स्पेशल 11 का मार्गदर्शन किया अभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा की पिपरिया जाहरपीर पंचायत से किया ।
कार्यक्रम मे स्पेशल 11को भाजपा के दुपट्टा पहनाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया चलो पंचायत.अभियान के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने कहा कि युवा मोचा कार्यकरताओ ने अपनी पंचायतों मे लगातार सेवा का कार्य कर रहे नौजवानो को स्पेशल 11 मे शामिल कर दिशा प्रदान कि है ऐसे युवा साथियो को जिन्होंने अपनी पंचायत के हित मे देश एवं समाज के हित मे भाजपा के विचार के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार कि योजना ओ को आमजन तक पहुचाने कि मन मे सकारात्मक सोच है एसे नौजवान साथियो के साथ प्रदेश कि सभी पंचायतों मे स्पेशल 11का गठन युवा मोचा का अभूतपूर्व प्रयास है।स्पेशल 11वरिष्ठ नेताओ के मार्ग दशन मे पंचायत सतर पर भाजपा का कार्य करेगे साथ ही पोलिंग बूथ की व्यवस्था संभालेंगे युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अविलाश पाडेय ने बताया कि युमो म.प्र. आज प्रदेश कि सभी पंचायतों मे स्पेशल 11 के साथ बृहद रुप से बैठक आयोजित कर रहा है इस कार्यक्रम का शुभारंभ हमने 18मार्च 2018 से किया लगातार कार्यक्रम करते हुए युमो कार्यकरताओ ने सभी 56 संगठानात्मक जिलो मे मंडल वार्ड एवं पंचायत स्तर पर झंडा ऊचा रहे हमारा स्वच्छता अभियान ,समरसता बाईक रैली ,चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रम कर के स्पेशल 11भाजपा युमो के माध्यम से भाजपा से जोडने का काम किया है...।
वेंकटनगर : प्रदेश की सभी पंचायतों में स्पेशल 11 की बैठक आयोजित हुई संभागीय मीडिया प्रभारी श्री वेद शर्मा जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 321000, 266 नए कार्यकर्ता प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का संकल्प ले रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के चलो पंचायत महा अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर मे पंचायत सतरीय बैठक मे सम्मिलित होकर स्पेशल 11 का मार्गदर्शन किया अभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा की पिपरिया जाहरपीर पंचायत से किया ।
कार्यक्रम मे स्पेशल 11को भाजपा के दुपट्टा पहनाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया चलो पंचायत.अभियान के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने कहा कि युवा मोचा कार्यकरताओ ने अपनी पंचायतों मे लगातार सेवा का कार्य कर रहे नौजवानो को स्पेशल 11 मे शामिल कर दिशा प्रदान कि है ऐसे युवा साथियो को जिन्होंने अपनी पंचायत के हित मे देश एवं समाज के हित मे भाजपा के विचार के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार कि योजना ओ को आमजन तक पहुचाने कि मन मे सकारात्मक सोच है एसे नौजवान साथियो के साथ प्रदेश कि सभी पंचायतों मे स्पेशल 11का गठन युवा मोचा का अभूतपूर्व प्रयास है।स्पेशल 11वरिष्ठ नेताओ के मार्ग दशन मे पंचायत सतर पर भाजपा का कार्य करेगे साथ ही पोलिंग बूथ की व्यवस्था संभालेंगे युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अविलाश पाडेय ने बताया कि युमो म.प्र. आज प्रदेश कि सभी पंचायतों मे स्पेशल 11 के साथ बृहद रुप से बैठक आयोजित कर रहा है इस कार्यक्रम का शुभारंभ हमने 18मार्च 2018 से किया लगातार कार्यक्रम करते हुए युमो कार्यकरताओ ने सभी 56 संगठानात्मक जिलो मे मंडल वार्ड एवं पंचायत स्तर पर झंडा ऊचा रहे हमारा स्वच्छता अभियान ,समरसता बाईक रैली ,चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रम कर के स्पेशल 11भाजपा युमो के माध्यम से भाजपा से जोडने का काम किया है...।
चलो पंचायत प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में स्वीकृति प्रधानमंत्री_आवास का निरीक्षण किया गया व पात्र हितग्राहियों से चर्चा की गई और केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में वेंकटनगर मंडल के मंडल प्रभारी श्री विजय पांडे व वेंकटनगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता,शिवेन्द्र सिंह सेंगर, लक्ष्मीकांत सोनी,कृष्णकुमार सोंधिया वेंकटनगर मंडल आई.टी.एवं सोशल मीडिया मंडल संयोजक नीरज केशरवानी उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com