सालीवाड़ा स्थित नहर में मिली बच्चे की लाश, बरगी नहर में था डूबा
जबलपुर। रानी अंवती बाई परियोजना नहर बरगी
में नहाने गए 2 दोस्त कल तेज पानी के बहाव में बह गए। मासूम बच्चों को पानी
में डूबता देख समीप खड़े एक युवक ने नहर में छलांग लगा एक लड़के को बमुश्किल
बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरा मासूम तेज बहाव में बह गया। नहर में 13
वर्षीय बच्चे के डूबने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश शुरू
की। आज सुबह सालीवाड़ा स्थित नहर में बच्चे की लाश पानी में उतराती हुई
मिली। पुलिस ने पानी से लाश निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल
भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है।
बरगी पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम बरगी क्षेत्र का रहने वाला 13 वर्षीय यश रजक पड़ोस में रहने वाले समीर तिवारी के साथ नहर में नहाने गए थे। दोनों दोस्त नहाते-नहाते गहरे पानी की ओर चले गए और तेज बहाव में बह गए। बच्चों की आवाज सुनकर नहर के पास स्थित फार्म हाउस में काम कर रहे संतोष पटेल ने नहर में कूदकर समीर तिवारी को पानी के बाहर निकाला,लेकिन यश देखते ही देखते पानी में समा गया। यश में पानी में डूबने के बाद क्षेत्रीय तैराक और पुलिस ने कई किलोमीटर तक खोजबीन की, लेकिन यश नहीं मिला। आज सुबह से शुरू हुए तलाशी अभियान में यश का शव सालीवाड़ा के पास नहर में मिला है।
बताया जाता है कि यश रजक पहली बार नहर में नहाने गया था। घर में किसी को जानकारी भी नहीं थी कि यश नहर की ओर गया है। घर वालों की जानकारी में यश पड़ोस में खेलने गया हुआ था।
बरगी से निकली नहर में फिलहाल पानी का अधिक बहाव है। बरगी नहर क्षेत्र में पड़ने वाले एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नहर में कूदकर नहा रहे हैं। नहर में नहाने वालों में नाबालिग और अबोध बच्चों की तादात अधिक रहती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com