-->

Breaking News

लालू के बेटे की शादी से लौट रही कार का एक्सीडेंट, RJD जिला अध्यक्ष समेत चार की मौत



पटना : लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की शादी समारोह से लौटते वक्त रविवार अहले सुबह फारबिसगंज में सरसी पुल के पास हुई दुर्घटना में किशनगंज के राजद जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में राजद के पूर्व प्रदेश महामंत्री इकरामुल हक बागी, किशनगंज के दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू और स्कोर्पियो चालक साहिल शामिल हैं। सभी  किशनगंज के रहने वाले हैं।

इंतखाब आलम के पिता रफीक आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं मृतक इकरामुल हक बागी के पिता इस्लामुद्दीन बागी बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं। चारों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली अस्पताल में हुजूम लग गया है। राजद के नेता, कार्यकर्ता और आमलोग अस्पताल में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटने के क्रम में सुबह करीब 5 बजे जब गाड़ी फारबिसगंज सरसी पुल के पास पहुंची संभवतः चालक को नींद आ गई। गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी खाते हुए उलटी दिशा अररिया से फारबिसगंज जाने वाली साइड में चली गई।

इस क्रम में गाड़ी उस लेन में आ रहे तेल के एक टैंकर से भी टकराई। टैंकर को नुकसान होने के कारण उसके चालक ने गाड़ी वहीं रोक दी। लेकिन राजद नेताओं की गाड़ी पलटी खाने के बाद इतनी बुरी तरह से सड़क पर रगड़ खाई थी कि गाड़ी का ऊपरी हिस्सा खत्म हो गया। गाड़ी पर सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां जुटे लोगों और पुलिस ने गाड़ी पर लगे जिला अध्यक्ष के बोर्ड और आधार कार्ड से मृतकों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com