उच्च शिक्षा विभाग में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन
भोपाल : मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जनभागीदारी /स्ववित्तीय /स्वशासी योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों ने आज अपनी मांगों को लेकर सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय भोपाल के सामने प्रदर्शन किया इनकी प्रमुख मागों में स्थाई करण है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों उच्च शिक्षा के अपर संचालक श्री जगदीश चंद जटिया के पत्र से जनभागीदारी कर्मचारियों में रोष हैं। एवं आज प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहें ।मध्यप्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत जनभागीदारी कर्मचारियों में अपर संचालक उच्च शिक्षा द्वारा दिनांक 24 मई 2018 को जारी पत्र से रोष व्याप्त है इसको लेकर प्रदेश के जनभागीदारी कर्मचारी दिनांक 1 जून को सामूहिक अवकाश पर रहे एवं अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया ।
ज्ञात है कि श्री जटिया ने इनकी नियुक्ति को अवैध करार दिया है जबकि हायर एजुकेशन से 05/10/2001में एक पत्र जारी हुआ था जिसमे स्पष्ट उल्लेख है कि जनभागीदारी /स्ववित्तीय मद से महाविद्यालयों में कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार रखा जा सकता है। साथ ही कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन में उन्हे स्थाई करने की मांग की है साथ ही विदित हो कि उच्च शिक्षा विभाग दिनांक 1 जून से प्रवेश शुरू कर रहा है इससे प्रवेश कार्य पर असर पडने की संभावना है आज समस्त कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पर जाकर ज्ञापन दिया एवं चेतावनी दी यदि पन्द्रह दिनों में उनकी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे एवं शासन के विरोध में चरणबद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे जिससे महाविद्यालय में हो रहे ऑनलाइन एडमिशन का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित होगा।
ज्ञात है कि श्री जटिया ने इनकी नियुक्ति को अवैध करार दिया है जबकि हायर एजुकेशन से 05/10/2001में एक पत्र जारी हुआ था जिसमे स्पष्ट उल्लेख है कि जनभागीदारी /स्ववित्तीय मद से महाविद्यालयों में कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार रखा जा सकता है। साथ ही कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन में उन्हे स्थाई करने की मांग की है साथ ही विदित हो कि उच्च शिक्षा विभाग दिनांक 1 जून से प्रवेश शुरू कर रहा है इससे प्रवेश कार्य पर असर पडने की संभावना है आज समस्त कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री के बंगले पर जाकर ज्ञापन दिया एवं चेतावनी दी यदि पन्द्रह दिनों में उनकी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे एवं शासन के विरोध में चरणबद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे जिससे महाविद्यालय में हो रहे ऑनलाइन एडमिशन का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित होगा।


No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com