-->

इंदौर में बदमाशों का कहर, 6 दिन में 6 मर्डर



इंदौर : शहर में हर दिन एक हत्या हो रही ये सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। दरअसल, खाकी से बेखौफ होकर बदमाश आये दिन हत्या की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए है जिसके चलते पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है। गुरुवार को इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के एम. आर.9  क्षेत्र की पुरानी शराब की दुकान पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक लाश पड़े होने की सूचना खजराना पुलिस को सुबह साढ़े छः बजे मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम.वाय. अस्पताल भिजवाया। 

युवक के सिर से खून बह रहा था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है बदमाशो ने किस कदर उस पर हमला बोला होगा। मृत युवक की शिनाख्त देशराज पिता गोमान सिंह निवासी रामकृष्ण बाग कालोनी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस ने घटना को हत्या मानकर तफ्तीश शुरू कर दी है। इधर, मृतक के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वे रुआंसे होकर घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक देशराज सब्जी बेचने का काम करता है और आशंका जताई जा रही है उसी के किसी साथी ने शराब के नशे में आकर वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच के खजराना पुलिस जुटी हुई है और जल्द मामले का खुलासा हो सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com