-->

AIIMS भोपाल में नौकरी दिलाने के नाम पर दंपत्ति ने ठगे दो लाख रुपये



भोपाल। बजरिया थाना पुलिस ने दो जालसाजों के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से दो लाख रूपए ऐंठ लिए हैं। दो साल बीत जाने के बाद भी बदमाशों ने न ही रकम को लौटाया है, और न नौकरी लगवाई जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायती आवेदन दिया और पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार हरिदयाल पुत्र शिवदास (34) करारिया फार्म स्टेशन बजरिया इलाके का रहने वाला है। वह ग्रजुएट है और लंबे समय से बेरोजगार है। परिचित के जरिए आरोपी सतीश सागर और उसकी पत्नी गलारिया सागर से फरियादी का परिचय हुआ था। दंपत्ती मूलरूप से जबलपुर की निवासी हैं। वर्ष 2016 में वह किराए का मकान लेकर करारिया फार्म इलाके में रहते थे। सतीश सागर खुदको मंत्रालय के अधिकारियों का करीबी बताया करता था। जिसने नौकरी दिलाने के नाम पर फरियादी से दो लाख रूपये एेंठ लिए। इसके बाद आरोपी ने न ही फरियादी की नौकरी लगवाई और न ही उसकी रकम वापस की। बताया जा रहा है कि सतीष ने इसी प्रकार राजधानी के कई अन्य लोगों से भी ठगी की थी। जिसे निशातपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी फिलहाल जेल में ही है, जबकि उसकी पत्नी जबलपुर में है। बजरिया पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जबलपुर जाने की तैयारी में है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com