-->

पोस्टर बाज है हार्दिक, अच्छा बोलते है इसलिए मीडिया दिखाती है : कैलाश विजयवर्गीय


इंदौर। मिशन 2019 की तैयारियों को लेकर बीजेपी  तेयारियों में जुट गई है और  बीजेपी ने संपर्क से समर्थन अभियान की शुरूआत भी कर दी है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर रहे हैं। इंदौर में विजयवर्गीय ख्यात पर्यावरणविद् पद्मश्री कुट्टी मेनन के घर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में पहुंचने के मामले में उनका कहना था कि संघ की विचारधारा सभी को जोड़ने की है और वे प्रणब मुखर्जी को भी इसके लिए धन्यवाद देते हैंं।

बीजेपी महासचिव ने वही मीडिया से बात कर संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अथिति के तौर शामिल होने के उनका आभार माना। इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा पूर्व राष्ट्रपति के संघ कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उठाये जा रहे विवाद को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस अपना दिल और दिमाग बड़ा रखे आज भारत का पूरे विश्व मे नाम हो रहा है। उन्होंने बताया कि संघ में स्वयं सेवक है और भावी स्वयं सेवक है। भावी स्वयं सेवक में पूरा हिन्दू समाज आ जाता है, संघ किसी को अछूत नही मानता है।

 हार्दिक पटेल के सवाल पर बीजेपी महासचिव ने कहा कि गुजरात मे उनका कोई असर नही हुआ था वो पोस्टरबाज है और अच्छा बोलते है इसलिए मीडिया उन्हें दिखाती है पर उनका समाज मे कोई असर नही पड़ता।

संघ का इतिहास उठाकर देखा जाए महात्मा गांधी , जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया बहुत सारे ऐसे नेता है जो वैचारिक रूप से संघ से मतभेद रखते थे लेकिन संघ ने उनसे कोई मतभेद नही रखा बल्कि उनको बुलाया मुख्य अतिथि का दर्जा दिया और सम्मान किया। संघ की विचारधारा लोगो को जोड़ने की तोड़ने की नही है इसलिए अलग अलग विचारधारा के लोग भी संघ के कार्यक्रम में अतिथि बनकर आते है।  जो व्यक्ति विरोधी विचारधारा का हो वो दूर से देखकर विरोध करता है और पास में आता है तो उसे लगता है कि हमारी गलतफहमी थी ऐसी ही गलतफहमी महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल की थी जो दूर हो गई। वही विजयवर्गीय ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने युद्ध के वक्त संघ को दिल्ली का यातायात सम्भालने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com