-->

Breaking News

BHOPAL NEWS : सपाक्स समाज की बैठक सम्पन्न,पूर्व आईएएस सुधा चौधरी सहित कई अधिकारी सपाक्स में शामिल



भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से ताकतवर हो रहे संगठन सपाक्स में आज पूर्व आईएएस अधिकारी और राज्य शासन में प्रमुख सचिव रही सुधा चौधरी और कई अन्य अधिकारी शामिल हो गए।  सपाक्स कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में सुधा चौधरी के साथ ही जनसंपर्क विभाग की  सेवानिवृत्त उप संचालक उमा भार्गव सहित करीब  10 सेवानिवृत्त अधिकारी - कर्मचारी  भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि सुधा चौधरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हजारीलाल रघुवंशी की भतीजी है और हरदा होशंगाबाद क्षेत्र में उनके परिवार का बहुत प्रभाव है।

सुधा चौधरी को मिलाकर अभी तक 6 आईएएस  अधिकारी सपाक्स से जुड़ चुके है। इनमे 4 सेवानिवृत्त अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी, वीना घाणेकर, के पी सेठिया, जे एन शर्मा और वर्तमान में सेवारत अधिकारी राजीव शर्मा अपर सचिव सक्रियता से सपाक्स  के लिए काम कर रहे है।राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी उमर फारुख खट्टानी भी सपाक्स से जुड़े हुए है।


सपाक्स समाज के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि हमारे संगठन की विचारधारा से सहमत कई और पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ अन्य कई अधिकारी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग हमारे संपर्क में है और हमसे जुड़ना चाहते है।

सपाक्स युवा संगठन की टीशर्ट का किया अनावरण
सपाक्स समाज के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने सपाक्स युवा संगठन की टीशर्ट का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि ये टीशर्ट युवा में एक जोश भरेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com