-->

Breaking News

INDORE NEWS : नारकोटिक्स विंग का मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध जागरूकता अभियान



इंदौर : नारकोटिक्स विंग, इंदौर के अति.पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर द्वारा श्मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्धश् चलाये जा रहे ’’साहस’’ अभियान की 17 वीं कार्यशाला का आयोजन पुलिस ट्रेनिंग काॅलेज, इंदौर में किया गया । इस कार्यशाला में उक्त संस्थान के 181 प्रशिक्षुओं, फेकल्टी एवं स्टाॅफ मेंबर्स ने भाग लिया ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री कपूर द्वारा बताया गया कि विश्वभर में युवाओं के बीच नशे की प्रवृत्ति तेजी से फैल रही है । कई बार शौक मजे के कारण यह लत लग जाती है और वे अपराध करने लगते है । जिससे युवाओं का मानसिक, शारीरिक रूप से तो पतन होता ही है इसका दुष्परिणाम पूरे परिवार को भोगना पड़ता है । उपस्थितों को मादक पदार्थों के प्रकार, मादक पदार्थों के विश्वव्यापी असर की जानकारी, बचाव के तरीके आदि के बारे में शब्दों में व फिल्मों के माध्यम से भी जानकारी दी गई व इसके घातक परिणामों से अवगत कराया । कार्यशाला को उपस्थिजनों ने खूब धैर्य व एकाग्रता से सुना व इसमें सक्रियता से शामिल होकर अपनी बातें प्रश्नों के माध्यम से रखी, जिनका समाधान श्री कपूर ने सहजता से किया।

    अति. पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन नारकोटिक्स इकाई में पदस्थ निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव के प्रयासों से किया गया।  नारकोटिक्स एवं पीआरटीएस इंदौर के स्टाॅफ ने उपस्थित रहकर इस कार्यशाला को सफल बनाया । कार्यक्रम के दौरान पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर के पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह व अन्य स्टाॅफ भी मौजूद रहा । कार्यक्रम के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों एवं फेकल्टी स्टाॅफ ने कार्यशाला की रूपरेखा व प्रस्तुतिकरण की खूब प्रशंसा की । श्री कपूर ने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा स्कूलों व काॅलेजों में आयोजित किए जाऐंगे ताकि मादक पदार्थों से बचाव का संदेश पूरे प्रान्त में प्रभावी ढंग से पहुंच सकें ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com