-->

REWA NEWS : कांग्रेस नेता गिरीश सिंह का जनसंपर्क अभियान,भाजपा सरकार के कामों का बखान



राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा(जवा) : आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों कांग्रेस पार्टी का जनसंपर्क जारी हो गया है जिसकी अगली कड़ी में कांग्रेस नेता गिरीश सिंह ने सोमवार को घूमन गांव में जनसभा को संबोधित किया,इस अवसर पर गिरीश सिंह ने कहा की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि किसानों की बेहतरी के लिए सरकार बनने के बाद साठ दिन के अंदर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी। विदेश से कालाधन वापस मंगाकर प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए भेजने के साथ ही किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा ने किसानों को ठगने का काम किया है। प्रदेश का किसान सूखा से कराह रहा है। किसान की आर्थिक रीढ़ टूट गई। इस वर्ष गेहूं का उत्पादन हुआ तो गेहूँ खरीदी केंद्र में भी घोटालेबाजी प्रारम्भ हो गई। केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतें हुई। उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को शक्तिशाली व खुशहाल बनाना चाहती है।

कांग्रेस की रीढ़ है आदिवासी
जनसंपर्क के दौरान आदिवासी भाइयो के प्रति स्नेह प्रकट करते हुए गिरीश सिंह ने कहा कि हमारे देश मे आदिवासी वर्ग हमेशा से ही कांग्रेस के साथ रहे है और कांग्रेस की रीढ़ साबित हुए है और बिना आदिवासी वर्ग की सहायता के कुछ भी संभव नही है।। इस मौके मुख्य रूप से BD दुबे,रामप्रकाश तिवारी,दिनेश सिंह,मुन्ना सिंह,ललिता आदिवासी,रामचंद्र आदिवासी,रमाकांत यादव,शिवकांत पाल सहित सैकड़ो कांग्रेसजन तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com