सीएसआईआर-नेट परीक्षा में आईजीएनटीयू के तीन छात्रों को मिली उल्लेखनीय सफलता शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं तीनों छात्र
सीएसआईआर-नेट परीक्षा में आईजीएनटीयू
के तीन छात्रों को मिली उल्लेखनीय सफलता
शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं तीनों छात्र
अमरकटंक /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के तीन प्रतिभावान छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सीएसआईआर-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अब तीनों छात्रों विज्ञान के क्षेत्र में शोध और अनुसंधान के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की योजना बना रहे हैं। एम.एससी. (रसायन विज्ञान) के छात्र कैलाश सिंह ने सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ दिसंबर 2017 कैमिकल साइंस परीक्षा में 153वीं रैंक प्राप्त की है। अनूपपुर जिले के रहने वाले कैलाश का शैक्षणिक रिकार्ड श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने बी.एससी. में 77.51 प्रतिशत और एम.एससी. में 86.55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों को दिया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर के किसी महत्वपूर्ण संस्थान से शोध कार्य करना चाहते हैं। कांकेर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले आशीष कुमार लाइफ साइंस की परीक्षा में 162वीं रैंक प्राप्त करने में सफल रहे। उनके बी.एससी. में 67.89 प्रतिशत और एम.एससी. (प्राणी विज्ञान) में 80 प्रतिशत अंक थे। फिलहाल वह विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम शर्मा के अधीन शोध कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डॉ. शर्मा व विभाग के अन्य शिक्षकों को दिया ळें बी. दासगुप्ता एम.एससी. जियोलॉजी के छात्र हैं। उन्होंने जेआरएफ-लेक्चरशिप की परीक्षा 59.61 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. मेराज आलम को दिया है। कुलपति प्रो. टी.वी. कट्टीमनी ने तीनों छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि शिक्षकों द्वारा निरंतर की जा रही मेहनत का परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सफलता के रूप में मिल रहा है। छात्रों को इस सफलता के बाद शोध और शिक्षण में करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com