-->

Breaking News

कांग्रेस की औरंगजेबी जुबान का फैसला जनता करेगीः डॉ. विजयवर्गीय



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि शालीनता राजनीति का आभूषण है। भारतीय लोकतंत्र में शालीनता, परस्पर सम्मान और मधुर संभाषण की परंपराएं रही है, लेकिन मिथ्या दर्प में जिस तरह के जहरीले तेवर और बोल कांग्रेस ने अख्तियार किए है उससे कांग्रेस की हताशा परिलक्षित होती है। जनता ने राजनैतिक दलों के ऐसे व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया और वक्त बेवक्त माकूल जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जब मौत का सौदागर कहा तब गुजरात की अस्मिता ने इसे गंवारा नहीं किया और विधानसभा चुनाव के परिणाम ने कांग्रेस को माकूल सबक सिखाया। बुद्धिमान लोग सबक सीखते हैं और गलती का दोहराव नहीं करते, लेकिन श्री राहुल गांधी हर रोज वही करते है जो किसी अनाड़ी और अपरिपक्व राजनेता से उम्मीद की जा सकती है।

डॉ. विजयवर्गीय ने कहा कि देश की जनता इस बात की साक्षी है कि जब से श्री राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष की बागडोर संभाली है न तो कांग्रेस किसी चुनाव में परिणाम दे पा रही है और न संसदीय पटल पर अपनी छवि उज्जवल कर सकी है। संसद सत्र में लगातार गतिरोध और कांग्रेसियों की बदजुबानी से जनता का कांग्रेस से मोहभंग हुआ है। बची खुची कसर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर औरंगजेबी बोल चस्पा कर पूरी कर दी है, जिसका दंड तो कांग्रेस को ही भोगना पड़ेगा। कांग्रेस का जनता के चित्त से उतर जाना इस बात का प्रमाण है कि देश की वरिष्ठतम पार्टी अपने आदर्शो से भटक चुकी है। कबीलाई संस्कृति की ओर अग्रसर कांग्रेस का यह प्रदान त्रासद ही कहा जा सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com