अनूपपुर जिले मे किया गया सामूहिक योगाभ्यास अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विविध जगहो मे आयोजित हुए योग कार्यक्रम योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का लिया गया प्रण
अनूपपुर जिले मे किया गया सामूहिक योगाभ्यास
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विविध जगहो मे आयोजित हुए योग कार्यक्रम
योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का लिया गया प्रण
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। शरीर को मन से , मन को आत्मा से और आत्मा को परमात्मा से जोड़कर दिव्य आनंद की प्राप्ति योग के नियमित अभ्यास से संभव है। योग के इसी महत्व को समस्त विश्व के सामने लाकर समस्त मानव जाति का उत्थान करना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य है। मनुष्य के अंदर छुपे समस्त शारीरिक एवं मानसिक विकारो को दूर कर शांति एवं समरसता के वातावरण का निर्माण योग से संभव है। योग के इस महत्व को रेखांकित कर, योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का प्रण लेने के उद्देश्य से आज सम्पूर्ण जिले मे, विद्यालयों मे, आंगनवाड़ियों मे सामूहिक योगाभ्यास किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर मे जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम मे प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, नवनियुक्त आरक्षक, छात्र एवं छात्राओ के साथ आम जन उपस्थित थे। पतंजलि योग पीठ से संबन्धित योगाचार्यों द्वारा समस्त उपस्थितों को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान समस्त योगो के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे मे भी उपस्थितों को अवगत कराया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को अनूपपुर मे सुना गया
कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री जी के देहरादून से दिये गए उद्बोधन के श्रवण की व्यवस्था की गयी थी। सभी ने प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर योग को अपनाकर रोगों से मुक्ति पाने का निश्चय कर योगाभ्यास किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com