-->

स्कूल भवन के लोकार्पण में अपना नाम ना देख भड़की यशोधरा, अधिकारी को किया सस्पेंड



शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री औऱ प्रभारी मंत्री उस वक्त अपना आपा खो बैठी जब स्कूल भवन के लोकार्पण के दौरान सूची में उनका नाम न दिखा।  उन्होंने वहीं कलेक्टर को बीआरसी वीके ओझा को निलंबित करने का आदेश दे डाला। इतना ही नही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी पीएस गिल को फटकारा। इसके बाद आनन-फानन में उनका नाम जोड़ा गया।इस लोकार्पण समारोह में शिवपुरी   कलेक्टर शिल्पा गुप्ता पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे सहित तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

दरअसल, इन दिनों प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे पिछोर विकासखंड के ग्राम शाजापुर में हाल ही में निर्मित एक स्कूल का लोकार्पण करने पहुंची। जहां  आयोजक बीआरसी वीके ओझा ने सूचना पटल पर उनका नाम ही अंकित नहीं किया जबकि सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित किए गए थे। जैसे ही उन्होंने फीता काटने के लिए स्कूल भवन में प्रवेश किया वैसे ही उनकी निगाह सामान्य जानकारी वाले सूचना पटल पर पड़ी जिसमें राष्ट्रपति से लेकर बीआरसी तक तमाम मंत्री, अधिकारी के नाम थे, लेकिन उनका नही। ये देख यशोधरा अपना आपा खो उठी और  बीआरसी से जवाब मांगा।जवाब ना मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से ही कलेक्टर को बीआरसी बीके ओझा को निलंबित करने का आदेश दे दिया।उन्होंने कहा कि जब उनके साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है तब विधायक प्रह्लाद भारती के साथ कैसा बर्ताव किया जाता होगा।

घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और अधिकारी सकते में आ गए। आनन-फानन में जब यशोधरा राजे भाषण दे रही थीं तब उसी बीच तत्काल प्रभाव से सामान्य जानकारी वाले सूचना पटल पर उनका नाम जोड़ा गया। इसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और एक-एक कर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। तभी वहां मौजूद लोगों ने मंत्री की तारीफ की और जमकर तालियां बजाईं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com