-->

कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ चलाएंगी 'पोल खोलो' अभियान



भोपाल। चुनावी साल में दोनों ही पार्टियां इलेक्शन मोड में आ गई है।एक तरफ बीजेपी विकास यात्रा निकाल कर जनता के बीच अपनी योजनाओं और किए गए कार्यों का बखान कर रही है, लोगों को लुभा रही है, कांग्रेस के शासनकाल और भाजपा के शासन काल का अंतर समझा रही है वही दूसरी तरफ कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान चलाने जा रही है। इसमें कांग्रेस के नेता जनता के बीच जा जाकर शिवराज सरकार की अधूरी घोषणाएं और झूठे वादों की पोल खोलेंगें।

इस पूरे अभियान पर जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि आज से कांग्रेस अब समय- समय पर शिवराज सरकार के झूठे वादे , घोषणाओं , योजनाओं , उनकी वास्तविकता व पिछले 14 वर्ष की भाजपा सरकार में विकास व योजनाओं की क्या स्थिति है , उसके ख़ुलासे का एक अभियान, आँकड़े के साथ प्रारंभ कर रही है। इसका नाम पोल खोलो अभियान रखा गया है। आज हम शुरुआत में किसानों की आत्महत्याओं को लेकर कांग्रेस व भाजपा सरकार की तुलना कर फैलाये जा रहे भ्रम व झूठे आँकड़े की वास्तविकता जनता के बीच ले जा रहे है।इसके बाद बाकी के मुद्दों को जनता के सामने रखेंगें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com