जीवन में नया सबेरा लेकर आया जाब फेयर टूरिज्म एवं हास्पिटिलिटी जाब फेयर में नियुक्त पत्र मिलते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे
जीवन में नया सबेरा लेकर आया जाब फेयर
टूरिज्म एवं हास्पिटिलिटी जाब फेयर में नियुक्त पत्र मिलते ही
युवाओं के चेहरे खिल उठे
शहडोल /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
म0 प्र0 टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं सत्कार कौसिंल नई दिल्ली द्वारा जिला मुख्यालय शहडोल में जिला स्तरीय टूरिज्म एवं हास्पिटिलिटी जाब फेयर का आयोजन किया गया। इस जाब फेयर में कक्षा 8 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण छात्रों तथा आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों को भी साक्षात्कार देने का अवसर मिला। रोजगार की उम्मीद छोड चुके कम षिक्षित युवाओं के लिए यह रोजगार मेला जीवन में नया सबेरा लेकर आया। साक्षात्कार के बाद जैसे ही उन्हे नियुक्ति पत्र कंपनियों ने सौपें, उनके चेहरे खिल उठे, खुषी केे आंसू छलक उठे।
कुलदीप अहिरवार ने बताया कि मेरा परिवार मजदूरी करके जीवनयापन करता है, मैं छतरपुर, मोरवा से आई.टी.आई करने षहडोल आया था तथा वेल्डर ट्रेड से आई.टी.आई करने के दौरान ही रोजगार मेले में साक्षात्कार का अवसर मिला, मेरा चयन भी हो गया, अब मुझे 10 हजार रु0 मासिक वेतन मिलेगा, इससे परिवार की मदद कर सकूंगा, मैं बहुत खुष हूं, परिवार के सपनों को पूरा करने में सफल हुआ हूं, जिसका श्रेय केन्द्र एवं राज्य सरकार की युवानीति को जाता है, मुख्यमंत्री जी ने युवाओं की समस्याओं को सुना एवं समझा है, उसी के परिणामस्वरुप यह अवसर मिल सका। इसी तरह धनपुरी शहडोल से आये 21 वर्षीय युवा ओम प्रकाष प्रजापति ने बताया कि उसके पिता एस.ई.सी.एल. धनपुरी में जाब करते हैंें। हमने एम.एस.डब्लू. किया उसके बाद रोजगार की तलाष में था, यह रोजगार मेला जीवन में खुषियां लेकर आया है, मुझे हाउस कीपिंग में जाब मिल गया है, कंपनी ने नियुक्त पत्र भी दे दिया है।
चीप हाउस धनपुरी से आये श्री राजेष कुमार सोनी ने बताया कि उनके पिता खेती किसानी करके जीवनयापन करते हैं, किसी तरह से उन्हे आई.टी.आई. करने का अवसर मिला। इसके पहले हमने बी.काम. करने के बाद जाब की तलाष में प्रधानमंत्री कौषल उन्नयन योजना के तहत एकाउन्ट ट्रेनिंग प्राप्त की थी । जाब मेला में इसका लाभ मिला। मेरा चयन एम.पी.ई.बी. इन्दौर में इलेक्ट्रिीषियन पद पर हुआ है, प्रषिक्षण के दौरान 10 हजार रुपये तथा बाद में वेतनमान मिलेगा। मैं बहुत खुष हूं, परिवार के सपनों को पूरा करने में सफल हुआ हूं , जिसका श्रेय देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को एवं राज्य सरकार की युवानीति को जाता है, मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान जी ने युवाओं की समस्याओं को सुना एवं समझा है, उसी के परिणामस्वरुप यह अवसर मिल सका। जाब फेयर में विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे तथा कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे तथा जाब में सफल होने एवं सुखद जीवन की शुभकामनायें दी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com