रवी एवं खरीफ की समीक्षा 29 जून को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से होगी
रवी एवं खरीफ की समीक्षा 29 जून को वीडियो
काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से होगी
शहडोल /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कमिष्नर शहडोल संभाग जे.के.जैन ने बताया कि रवी 2017-18 की समीक्षा एवं खरीफ 2018 की तैयारी हेतु रीवा एवं शहडोल संभाग की संयुक्त संभागीय समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता मे 29 जून 2018 को शहडोल मुख्यालय (कलेक्टर शहडोल सभागार) में दो सत्रों में आयोजित किये जाने की सूचना दी गई थी। कमिष्नर ने बताया कि इसमें संषोधन किया गया है। उन्होने बताया कि अब रवी 2017-18 की समीक्षा एवं खरीफ 2018 की तैयारी हेतु वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से 29 जून 2018 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से समीक्षा की जायेगी। कमिष्नर द्वारा शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, संचालक कृषि विज्ञान केंद्र, संयुक्त संचालक किसान कल्याण, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं, मुख्य अभियंता गंगाकछार, संयुक्त संचालक उद्यान, सहायक संचालक उद्यान, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, उप संचालक मत्स्य उद्योग, सहायक संचालक मस्त्य उद्योग, उप संचालक किसान कल्याण, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, मुख्य अभियंता मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल, मण्डल प्रबंधक विपणन संघ रीवा, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेष राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेष एग्रो इण्डस्ट्रीज, उप संचालक मण्डी बोर्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुग्ध संघ, कृषि यंत्री जिला प्रबंधक विपणन संघ शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, द न्यू इण्डिया एंष्योरेंस कंपनी, आईसीआईसी लोमवार्ड कंपनी, यूनाईटेड इण्डिया इंष्योरेंष कंपनी, नेषनल इंष्योरेंष कंपनी, संभागीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर यूनियन बैंक आॅ इण्डिया, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर इलाहाबाद बैंक, जनरल मैनेजर भूमि विकास बैंक, उपायुक्त भू अभिलेख एंव बंदोबस्त, उपयुक्त सहकारिता, प्रभारी अधिकारी भारतीय बीमा कंपनी, राज्य समन्वयक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र शहडोल, उप संचालक जनसम्पर्क शहडोल को सूचित किया गया है कि वे नियत समय पर वीडियो काॅफ्रेंसिंग में उपस्थित रहें।
समाचार क्रमांक-343 मर्सकोले
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com