Dewas : बागली विधानसभा के BJP विधायक ने थाने में घुसकर कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, घटना CCTV में कैद
देवास : मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के विधायक चंपालाल देवड़ा ने जिले के उदयनगर थाने में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्सटेबल को दो थप्पड़ मार दिए। पूरा मामला देवास जिले की बागली विधानसभा की तहसील के उदयनगर थाना का है, जहां पर बीती रात किसी विवादित मामले में बागली के बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा के भतीजे उदय नगर थाने पहुंचे थे और किसी बात पर संतोष नामक कांस्टेबल विवाद शुरू हो गया था।
बाद में विधायक चंपालाल देवड़ा वहां पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद आरक्षक पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारे दिया। मारपीट की यह घटना थाने में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला विधायक व उनके साथियों पर दर्ज कर लिया गया है, जिसकी पुष्टि देवास एसपी अंशुमान सिंह ने की है।
बाद में विधायक चंपालाल देवड़ा वहां पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद आरक्षक पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारे दिया। मारपीट की यह घटना थाने में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला विधायक व उनके साथियों पर दर्ज कर लिया गया है, जिसकी पुष्टि देवास एसपी अंशुमान सिंह ने की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com