-->

Breaking News

MP NEWS : 12 जून को मध्यप्रदेश के 51 जिलों में चेतावनी दिवस के रूप में मनाएगा सपाक्स संगठन



भोपाल : 12 जून 2016, इसी दिन दो वर्ष पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कहा था ' कोई माईं का लाल आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता ' इसके विरोध में सपाक्स संगठन, यह दिन पूरे प्रदेश में चेतावनी दिवस के रूप में मनाएगा। 

संगठन  के अध्यक्ष डा. के एस तोमर ने बताया कि इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में संगठन की जिला इकाईयों द्वारा जातिगत आरक्षण के खिलाफ और पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के मुद्दो को लेकर सभा और प्रदर्शन किए जाएंगे।

इस मौके पर सभी उपस्थिति लोगों द्वारा जातिगत आधार पर आरक्षण एवं पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर एक शपथ पत्र भरा जाएगा जिसमें यह शपथ ली जाएगी कि मैं जातिगत आधार पर आरक्षण का समर्थन तथा पदोन्नति में आरक्षण का समर्थन करने वाली राजनैतिक दल , जो हमारे बच्चों का भविष्य समाप्त कर रहे हैं, को कभी वोट नहीं दूंगा।  पूरे प्रदेश से इस तरह के शपथ पत्र एकत्र कर  क्षेत्र के विधायक और राजनीतिक दलों को सौंपे जाएंगे।

सभा और रेली में इस बात को जोरदार तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा कि अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का राज्य शासन पालन करें।

इस दिवस के माध्यम से मुख्यमंत्री को यह चेतावनी दी जा रही है कि वे चाहे जो कर ले, कहते रहे, हम सपाक्स के सभी साथी  अपना हक ले कर रहेंगे और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

ज्ञात रहे के पीछले वर्ष संगठन द्वारा यह दिन पूरी ताकत के साथ  धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया था ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com