RAISEN NEWS : जिले में अब तक 138.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
बीते 24 घंटे में हुई 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा
रायसेन : जिले में 01 जून से 28 जून 2018 तक 138.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 1.9 मिलीमीटर कम है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1327.5 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 28 जून 2018 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 133 मिलीमीटर, गैरतगंज में 115.6, बेगमगंज में 232.5, सिलवानी में 132.4, गौहरगंज में 166, बरेली में 104.8, उदयपुरा में 107.3 और वर्षामापी केन्द्र बाड़ी में 114 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में 28 जून को प्रातः 8 बजे तक 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 9.6, गैरतगंज में 0, बेगमगंज में 3, सिलवानी में 2.6, गौहरगंज में 7, बरेली में 7, उदयपुरा में 25 तथा वर्षामापी केन्द्र बाड़ी में 51 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com