-->

सातिर चोर शंकर उर्फ गुड्डा चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी के विरुद्ध 10 अपराधिक मामले अनूपपुर जिला थाना क्षेत्रो पर कायम है , छत्तीसगढ़ राज्य में लूट मामले में 3 साल की सजा काट कर रिया हुआ था अपराधी।


सातिर चोर शंकर  उर्फ  गुड्डा  चढ़ा पुलिस के हत्थे


आरोपी के विरुद्ध 10 अपराधिक मामले अनूपपुर जिला थाना क्षेत्रो पर कायम है , छत्तीसगढ़ राज्य में लूट मामले में 3 साल की सजा काट कर रिया हुआ था अपराधी।

अनूपपुर / कोतमा / 

भालू माड़ा थाना अंतर्गत क्षेत्र लगातार चोरियां का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था नए थाना प्रभारी पदभार लेते ही भालू माड़ा   निवासी  मनोज गुप्ता  पिता  मोती  लाल गुप्ता गोल बाजार किराना दुकान पर  दिनांक  3 0/6 /2018 को  थाने जाकर रिपोर्ट  दर्ज कराई थी  उसकी किराना दुकान से  अज्ञात  चोरों द्वारा 26/27 जून दरमियानी रात को अज्ञात चोरों द्वारा छत  की सीट  काटकर  किराना दुकान से किराना सामान  घी ,साबुन व नगदी रुपए दुकान में रखे हुए चोरी कर ली गई है  थाना भालू द्वारा  शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 244/2018 धारा 457, 380 के तहत मामला कायम किया गया  किया वही भालू माड़ा तीन नंबर सफाई  निवासी युसूफ अंसारी पिता इब्राहिम अंसारी वार्ड क्रमांक 10 मोबाइल दुकान पर दिनांक 16 /7/2018 को चोरों ने उनकी मोबाइल ,इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लगभग 46000/-हजार  रुपए का मोबाइल एवं अन्य सामग्री हुई थी चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गये है गए  थाना भालू माड़ा द्वारा  शिकायत के आधार पर  अपराध क्रमांक  257/2018  धारा 457 ,280  के तहत मामला  पंजीबद्ध किया गया थाना प्रभारी द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए चोरो बदमाश अपराधियों पर लगातार निगरानी की जा रही थी पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर  एवं  एसडीओपी  कोतमा   द्वारा चोरी की वारदात  को पता लगाने का निर्देशित किया गया था निर्देशानुसार चोरी की खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी आर. के. बैस  द्वारा शिव शंकर उर्फ गुड्डा शर्मा पिता  हीरालाल  शर्मा निवासी नीम टोला चुकाना उम्र 39 वर्ष कड़ी पूछताछ की गई जिसमें दोनों चोरियों को चोरी करना कबूल आ गया किराना दुकान से चोरी की हुई सामग्री कीमत लगभग 5000 हजार रुपए एवं  मोबाइल  इलेक्ट्रॉनिक  दुकान से चोरी की सामग्री कीमती  लगभग  46000 हजार बताई गई है  दोनों चोरीयो की गई कीमती  समान लगभग  51000 हजार रुपए पुलिस द्वारा बताया गया चोरी की हुई सामग्री पुलिस द्वारा जप्त की गई शातिर अपराधी शिव शंकर उर्फ गुड्डा निवासी चुकान को गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोपी को पेश कर जेल भेजा गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव शंकर उर्फ गुड्डा शातिर अपराधी व्यक्ति है इसके विरुद्ध 10  अपराध के मामला कायम है शातिर अपराधी शिव शंकर उर्फ गुड्डा शर्मा  के विरुद्ध अनूपपुर जिले में  राजनगर राजेंद्र ग्राम कोतमा व छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी थाना क्षेत्र में मामले दर्ज आरोपी विगत 2 माह पूर्व लूट के केश में 3 साल की सजा काट कर बिलासपुर जेल से छूटा एवं वर्तमान में राजनगर थाना और राजेंद्र ग्राम थाना  में स्थाई वारंट है, भालू माड़ा थाना क्षेत्र में जैसे की गई सीट काटकर की गई वैसे ही चोरी कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कॉलोनी एक जनरल स्टोर दो  मेडिकल स्टोरों पर एक ही रात सीट काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया कहीं ना कहीं चोरी करने का तरीका एक है थाना कोतमा द्वारा न्यायालय से शातिर चोर शिव शंकर उर्फ गुड्डा शर्मा को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा तो गोविंदा में हुई चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।  शातिर चोर  पकड़ने में  इन पुलिस कर्मियों की रही सहारा नहीं भूमिका सउनि.  पुष्पराज सिंह ,अमित धारू, संजय द्विवेदी, ईश्वर यादव ,अजीत सिंह, कर्मजीत सिंह ,वरिष्ठ  पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com