सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा पर आज तक अमल नहीं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा पर आज तक अमल नहीं
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
बिजुरी में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर 50 वर्ष पुर्व से संचालित एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। उस वक्त क्षेत्र की आबादी लगभग 50 हजार के आसपास थी लेकिन आज इस क्षेत्र की आबादी लगभग 2 लाख की होगी। इस क्षेत्र में दो थाना के 74 ग्रामवासी अपना इलाज कराने आते हैं। दिनप्रतिदिन बीमारीयां,दुर्घटनाएं आदि बढती जा रही है। जिससे स्वास्थ्य सुविधा में इजाफा की आवष्यकता क्षेत्रवासीयों ने महसुस की। फलस्वरूप जनता ने षासन से बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करते हुए स्वास्थ्य सुविधा में बढोतरी की मांग की। इस मांग के अनुरूप चुनाव प्रचार के दरम्यान सुबे के मुखिया षिवराज सिंह चैहान ने आमसभा में 18.9.2016 को बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्न्यन करने की घोषणा की थी। इस घोषणा से आमजन हर्ष से प्रफुल्लित हो गए। और श्री चैहान के वक्तब्य पर आमजनता ने चुनाव में उन्हें विजयश्री दिलाया और सत्ता का ताज पहना दिया। लेकिन यह घोषणा सिर्फ चुनावी घोषणा ही बनकर रह गया। और आजतक इस पर अमल नहीं हो पाया। इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए स्थानीय जनता ने नगर युवा एकता मंच के बैनर तले ष्षासन प्रषासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुनः नगर के व्यपारीयों ने अपने इस मांग के लिए बाजार बंद कर ष्षासन प्रषासन को जगाने का प्रयास किया लेकिन आजतक नगरवासियों को इसकी सौगात नहीं मिल पाई। अब क्षेत्रवासी की इस मांग को पुरा कराने के लिए नगर युवा एकता मंच ने वृहद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। जिसके तहत अनषन व चुनाव बहिष्कार की योजना भी षामिल है। नगर युवा एकता मंच के सदस्यों ने बताया कि जबतक बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा नहीं मिलता है आंदोलन जारी रहेगा। और चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com