भीषण हादसा : 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 33 लोगों की मौत
रायगढ़। आज शनिवार सुबह एक पिकनिक मनाने जा रही बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी ।इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई । घटना महाराष्ट्र के राजगढ़ जिले की है।बताया जा रहा है कि घाट में आए एक मोड़ पर ड्रायवर का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण बस 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। बता दे कि इससे पहले गुरुवार को भी एक बस कोल्हापुर में नदी में गिर गई थी। इस बस में 17 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आज शनिवार सुबह छह बजे रायगढ़ जिले के दापोली में कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी महाबलेश्वर के पास स्थित टूरिस्ट स्पॉट के लिए रवाना हुए थे। तभी महाबलेश्वर पोलादपूर रोड पर दाभेली खिंडी के पास इनकी बस करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस बस में सवार एक कर्मचारी किसी तरह खाई में से बाहर निकलकर सड़क पर आया और उसने विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचित किया।सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरु कर दिया। इसमें करीब 38 लोग सवार थे।शवों को ऊपर लाने के लिए इलाके के लोगों की भी मदद ली जा रही है। खाई की गहराई ज्यादा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है।वही अब तक 33 लोगों की मौत की खबर है। फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है।
सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक व्यक्ति किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें महाबलेश्वर बस हादसे में लोगों की मौत के बारे में जानकर दर्द हुआ। उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की और घायल व्यक्ति के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन जरूरी सहायता के लिए सभी प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी और मैनेजमेंट सिस्टम अपना काम कर रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com