सतना-रीवा से सिंगरौली जा रही प्रधान बस कर्थुआ में पलटी जिसमे 19 लोग हुये घायल 3 की हालत गंभीर
देवसर : जियावन थाना अंतर्गत कर्थुआ में जो बस काफी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित रूप से प्रधान बस क्र. MP-17-P-0721 पलटी जो बस सतना-रीवा से चलकर सिंगरौली जा रही थी जो प्रातः 3:40 बजे भौर में कर्थुआ में बस पलटी जो 25 की संख्या में यात्री बस में सवार थे जिसमें 19 घायल हुए 3 गंभीर रुप से घायल जो एक सवारी मौके से ही तत्काल 108 व 100 नंबर को फोन से सूचित किया गया और तत्काल पर पहुंची जियावन पुलिस मौके पर पहुंचकर कर जायजा लिया और जिसमे बाल-बाल बचे जो घायल रहे उन्हें तत्काल देवसर सामुदायिक केंद्र उपचार के लिए भेजा गया जिसमें 3 को तत्काल रेफर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। और घायलों का उपचार अभी चल रहा है।
घायलों का नाम रामराज सोनी पिता राममिलन सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी मुक्ययारगंज जिला सतना, आरभ सिंह उम्र 2 वर्ष, निमिषा सिंह पिता शिवेंद्र सिंह निवासी जयंत, अनिल कुमार वर्मा पिता तारानाथ वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी रामनगर- सीधी, राम रूप सिंह पिता रघुनंदन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी मझौली, शशि साहू पति शिवचरण साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बेलहा-सीधी, शिवचरण साहू पिता यज्ञ नारायण साहू उम्र 22 वर्ष बेलहा-सीधी, राम शिरोमणि यादव रमाकांत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी मुड़वानी- बहरी, कृष्णा गायकवाल पिता देवराम गायकवाल उम्र 30 वर्ष निवासी परसौना, राज लाल साहू पिता रामअवतार साहू 7 वर्ष निवासी बिहारपुर-छत्तीसगढ़, उदय कुमार अग्निहोत्री पिता त्रिलोकी प्रसाद अग्निहोत्री उम्र 45 वर्ष निवासी मंमदर-सीधी, तारामती साहू पति राज लाल साहू उम्र 59 वर्ष निवासी बिहारपुर-छत्तीसगढ़, मंटू कुमार पिता उदय कांत ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी मारखण्ड-हुयेनाबाद, गुंजा जयसवाल पिता रामलाल जायसवाल उम्र 22 वर्ष खुटार, आलोक कुमार ठाकुर पिता शंकर ठाकुर निवासी बीजपुर, सूरज कुमार ठाकुर पिता प्रमोद ठाकुर 22 वर्ष निवासी मारखण्डं, हिमांशु कुमार ठाकुर पिता विजय कुमार ठाकुर 22 वर्ष, दिलीप शुक्ला पिता कौशल प्रसाद शुक्ला 44 वर्ष निवासी सतना, मीना सिंह शिवेंद्र सिंह 30 वर्ष -जयंत
पुलिस कार्यवाही- जो बस चालक बस छोड़कर फरार जो बस के खिलाफ धारा 279 ,337 के तहत पंजीबद्ध कर लिया गया है आगे विवेचना जारी है।
घायलों का कथन- कि बस बहुत ही तेज रफ्तार से थी जो सड़क खराब होने के कारण अचानक ब्रेक लगाया ड्राइवर जो आगे मोड़ पर गड्ढा था उसे संभालने के चक्कर में अनियंत्रित रूप से पलट गई और हमे एंबुलेंस से देवसर अस्पताल और हम उपचार चल रहा और कुछ 6 यात्री से जो उन्हें चोट नही आई थी वो अपने वही से चले गए घर।
सड़क समयाअवधि पर पूर्ण ना होने के कारण होती है दुर्घटना और पता नहीं कितने होंगे अभी हादसे अगर सड़क नहीं बनाई गई तो सबसे बड़ी लापरवाही गैमन इंडिया व टेक्नो यूनिक प्रा.लि.कंपनी काम कर रही है जो 8 सालों से काम चल रहा है अभी तक सड़क कार्य पूर्ण नहीं हुआ /
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com