-->

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित ने जड़ा सैकड़ा



नॉटिंघम: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की जीत में कुलदीप यादव और रोहित शर्मा की मुख्य भूमिका रही. कुलदीप ने पहली पारी में 6 विकट लेकर इंग्लैंड की टीम को 268 रन पर समेट दिया तो दूसरी पारी ने रोहित ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपनी टीम के लिए लक्ष्य को आसान कर दिया. भारतीय टीम ने 41वें ओवर में 59 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने भारत को तेज शुरुआत दी. उन्होंने 27 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 40 रन बनाए. आठवें ओवर में जब टीम का स्कोर 59 रन था, धवन को मोईन अली की गेंद पर आदिल राशिद ने कैच किया. इस समय तक रोहित शर्मा संभल कर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर विरोट कोहली का साथ मिलते ही उन्होंने भी अपने हाथ खोल दिए. रोहित ने 49 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके थोड़ी देर बाद कोहली ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 82 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. उन्हें राशिद की गेंद पर बटलर ने आउट किया. अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में यह पहला मौका है जब कोहली स्टंप हुए हैं.

उनके आउट होने के बाद रोहित ने के एल राहुल के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. रोहित 114 गेंद में 137 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 60 रन देकर एक विकेट और राशिद ने 62 रन देकर एक विकेट लिए.

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत के खिलाफ 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन भारत की तरफ से 25 रन देकर छह विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने उसे बड़े स्कोर से महरूम रखा. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 51 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. बेन स्टोक्स (50) ने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की और 103 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की भागीदारी की. इन दोनों के अलावा जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 38-38 रन बनाए. कुलदीप के अलावा भारत के लिए उमेश यादव ने दो विकेट अपने नाम किए. युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com