-->

Breaking News

गैरतगंज समेत कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश, बीना नदी उफान पर, घरो में घुसा पानी



हिमांशु श्रीवास्तव
गैरतगंज। अरब सागर में हलचल बढऩे के साथ ही सुस्त पड़े मानसून को ऊर्जा मिलना शुरू हो गई है। जिसके चलते प्रदेश में बरसात का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरूवार को नगर सहित आसपास के क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश तबाही लेकर आई। 4 घंटे की लगातार बारिश से पूरी तरह खाली पड़ी बीना नदी अपने उफान पर आ गई। भारी बारिश से नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया। वही बीना नदी से सटे क्षेत्र में किसानों की सोयाबीन ओर उडद की फसल पूरी तरह बरबाद हो गई। पूरे मामले में मज़े की बात यह रही कि इस बार प्रशासन की बाढ़ नियंत्रण के कोई पुख्ता इंतजाम नही दिखे।

 

नगर सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश में जहाँ पानी के जलस्तर को यकायक बड़ा दिया। वही भीषण बारिश ने कई स्थानो पर भारी नुकसान पहुंचाया है। नगर के मंडी क्षेत्र इलाके में घरो में पानी भर गया। नई कॉलोनी, वार्ड नं 10, 8, 7, 3, 4 सहित अन्य क्षेत्र में रहने वाले अनेको मकानों में बारिश का पानी भर गया। घरो में बारिश के पानी भरने से लोगो का रोज़मर्रा का सामान पानी मे तैरने लगा। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के नंदनी नगर इलाके में स्थित सेंट्रल बैंक के नीचे तलघरे में स्थित मां कर्मा शॉप, एवं सेंट्रल बैंक कियोस्क में पानी भर गया। पानी भरने से दुकान  रखा सामान पानी मे तैरने लगा। जिससे वहां बड़ा नुकसान देखा गया।
 
किसानों को भारी नुकसान
गुरुवार को नगर सहित आसपास के क्षेत्र में हुई भीषण बारिश ने क्षेत्र भर के किसानों की खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी। ज्यादातर नुकसान बीना नदी के तटस्थ इलाको के खेतों में देखा गया। जहां बीना नदी का भराव हो गया। इस तरह की भीषण तबाही 3 वर्ष पूर्व हुई थी। इसके बाद दोबारा बारिश ने किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है।

बारिश ने किए रास्ते बंद, लोग घरों में दुबके
भीषण बारिश के कहर से गैरतगंज से निकला भोपाल सागर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। कहुला पुल के ऊपर पानी आ जाने से वाहनों की कतारें दोनो तरफ लग गई। इसके अलावा विदिशा मार्ग, हैदरगढ़ मार्ग भी बारिश के कारण बंद हो गया। बारिश ने सैकड़ों ग्रामो का संपर्क मुख्यालय से पूरी तरह तोड़ दिया। सुबह से हुई बारिश दोपहर 1 बजे तक लगातार जारी रही। बीना नदी पुल पर नदी के उफान का विकराल रूप तबाही की कहानी बयां कर रहा था।

इनका कहना है
मेने अपनी टीम के साथ नगर के वार्ड नंबर 10 ,8,7,3,4 में जाकर निरीक्षण किया ओर साथ ही नगर परिषद को आदेशित भी किया है कि जल्दी ही पानी निकाले की उचित व्यवस्था करे ताकि आगे ऐसी दिक्कत ना हो
सुनील प्रभाष तहसीलदार गैरतगंज

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com