-->

Breaking News

MP NEWS : गृहमंत्री ने की दीपक बावरिया को सुरक्षा देने की पेशकश



भोपाल। चुनाव से पहले कांग्रेस को एकजुट करना प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को महंगा साबित हो रहा है। अधिकांश बैठकों में कांग्रेसियों के हंगामे का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। वहीं रीवा में तो उनके साथ धक्का मुक्की तक हो गई। इसको लेकर कांग्रेस सकते में हैं, वहीं सरकार को भी उनकी चिंता सता रही है। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बावरिया को पत्र लिखकर सुरक्षा देने की पेशकश की है। हालांकि इस मामले में अभी बावरिया ने कोई जवाब नही दिया है औऱ ना ही कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई  है। गृहमंत्री के इस पत्र के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे है, वहीं कांग्रेस में जारी गुटबाजी और सीएम कैंडिडेट को लेकर मचे घमासान के बीच गृहमंत्री ने बावरिया को पत्र लिखकर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है।

दरअसल, रविवार को चुनावी रणनीतियों के चलते बावरिया कार्यकर्ताओं से मिलने रीवा पहुंचे थे। यहां पत्रकारवार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ या सिंधिया में से किसी एक मुख्यमंत्री को पद का दावेदार बताया था।जिसको लेकर वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की करते हुए उनके साथ अभद्रता कर दी। साथ ही ये भी सवाल उठाए कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार के लिए सिंधिया-कमलनाथ का ही नाम क्यों, अजय सिंह का क्यो नही।   इस दौरान ज़बरदस्त झूमाझटकी और धक्का-मुक्की की भी बात सामने आई है, जिसको लेकर कांग्रेस ने तो चुप्पी साध ऱखी लेकिन गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में बावरिया को पत्र लिखा है और  सुरक्षा देने की पेशकश की। भूपेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि अक्सर आपके साथ मप्र में कई जगहों अभद्रता होती आई है। रीवा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। इसको लेकर हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है । हम आपकी सुरक्षा को खतरा देखते हुए  सुरक्षा मुहैया कराना चाहते हैं। हालांकि इस पत्र को लेकर अभी तक कांग्रेस या खुद बावरिया के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही दी गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com