-->

Breaking News

BHOPAL NEWS : बेरोजगार सेना ने किया सर्वेक्षण सहायकों और लेखापाल की मांगों का समर्थन



भोपाल : पिछले 3 सालों से नियुक्ति नही होने पर सर्वेक्षण सहायक एवं लेखापाल ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त धरना किया। जिसमें बेरोजगार सेना प्रमुख अक्षय हुंका ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। सरकार की नियत ही नही है कि इन्हें नियुक्ति दी जाए, नहीं तो 3 साल से संघर्षरत युवाओं को नियुक्ति दे दी गयी होती। अब सर्वेक्षण सहायक एवम लेखापाल गांव गांव जाकर युवा विरोधी एवम भ्रष्ट सरकार को वोट न देने की अपील करें।

 

ज्ञात हो कि लेखापालों की 1600 से अधिक और सर्वेक्षण सहायकों की 6600 से अधिक पद पिछले 4 वर्षों से लंबित है । सर्वेक्षण सहायक के लिए 3 लाख लोगों ने आवेदन किया था और उनमें से 6600 लोगों का चयन हुआ था इनसे 1 माह काम भी कराया गया  पर उसकी भी तनख्वाह नही दी।

लेखापालों के मामले में भी 1600 से अधिक चयनित युवा पिछले 3 साल से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं।

बेरोजगार सेना इस पूरे आंदोलन और इनकी मांगों का समर्थन करती है। बेरोजगार सेना की ओर से कदीर बेग, प्रदीप नापित, संजय मिश्रा, दिनेश वर्मा आदि शामिल हुए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com