-->

Breaking News

HARDA NEWS : सपाक्स जिला स्तरीय सम्मेलन हरदा में आयोजित




हरदा : बैतूल के बाद हरदा में भी लोगो की गरिमामय उपस्थिति में सपाक्स, सपाक्स समाज एवं सपाक्स युवा संगठन की संयुक्त बैठक सपाक्स समाज संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी (पूर्व आईएएस) सेवा निवृत्त सूचना आयुक्त की अध्यक्षता में एवं डॉ के एस तोमर जी अध्यक्ष सपाक्स संस्था और प्रसंग परिहार प्रांतिय सचिव सपाक्स युवा संगठन के मुख्य आथित्य में सम्पन हुई ।

हरदा में संगठन की बैठक में सपाक्स के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट  के जिस माननीय जज ने एट्रोसिटी एक्ट से हमे थोड़ी राहत प्रदान की उसके खिलाफ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चिट्टी लिखकर उन्हें NGT के चेयरमैन पद से हटाने को लिखा है हम सपाक्सजन इसकी घोर निंदा करते है ।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने दबाव में आकर एट्रोसिटी एक्ट को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार संशोधित नहीं किया तो हमारा संगठन एमपी में सड़क पर आकर आंदोलन करेगा।

हीरालाल त्रिवेदी ने आर्थिक आधार पर आरक्षण और पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी की भागीदारी का आव्हान किया।

बैठक को सपाक्स के अध्यक्ष डा के एस तोमर और युवा संगठन के महासचिव प्रसंग परिहार ने भी संबोधित किया और संगठन की रीति नीतियों से अवगत कराया।

हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि हरदा में जी एस गहलोत को सपाक्स समाज का जिला संयोजक और मनीष शर्मा को युवा जिला संयोजक घोषित किया गया है।







No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com