-->

Breaking News

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ‘भारत रक्षा रथ‘ को हरी झंडी दिखाई



रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर से देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए बहनों के हाथ से तैयार राखियां रवाना की। उन्होंने इन राखियों को ले जा रहे ‘भारत रक्षा रथ‘ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। ज्ञातव्य है कि नई दुनिया-दैनिक जागरण समूह द्वारा हर वर्ष यह अभियान चलाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह देश को जोडने का और उन हजारों सैनिकों का सम्मान है, जो अपनी बहनों से हजारों किलोमीटर दूर देश की रक्षा में तैनात है। यह एक अभिनव प्रयास है, जिसमें पूरे देश से हमारी बेटियां और बहनें अपने हाथ से बनायी हुई राखियां सैनिकों के लिए भेजती हैं। इससे हमारे लाखों सैनिकों का मनोबल बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने इस अभिनव पहल के लिए नईदुनिया-दैनिक जागरण समूह को शुभकामनाएं दीं। राजधानी के सेंट जेवियर स्कूल और एन.एस.एस. की छात्राओं तथा सुरक्षा बलों की बहनों ने भारत रक्षा रथ में सैनिकों के लिए राखियां सौंपी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com