-->

Breaking News

सफलता की कहानी : अर्पित अब बोल-सुन सकेगा, दोस्त की सलाह काम आई



राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजनान्तर्गत मिली साढ़े छ: लाख रूपये की स्वीकृति
गुना। बीनागंज के देहरी ग्राम के गोविन्द  सिंह मीना का 22 माह का बेटा अर्पित अब बोलेगा भी और सुनेगा भी। दो बेटियों के बाद जन्मो अर्पित जन्म से मूक-बधिर है। गोविन्द को सरकारी अस्पताल में दिखाने और मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना का लाभ लेने की सलाह ग्राम के ही उसके दोस्त ने दी थी। 

गोविन्द ने बतया की गुना सरकारी अस्पताल में वह अपने दोस्तन की समझाइस पर अपने बेटे अर्पित को लेकर वहॉं आया। आरबीएसके कक्ष में मिला तो वहां पदस्थ अमले द्वारा अपने-पन के व्यववहार से बेटे अर्पित के बोलने एवं सुन सकने हेतु सरकारी मदद मिलने का भरोसा जागा। छ:लाख रूपये से अधिक खर्च कर उपचार कराना उसके बस की बात नहीं थी। गोविंद की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब वह अपनी पत्नि गायत्री के साथ अर्पित का चेकअप कराने गुना अस्पताल पहुंचा था और उसे अर्पित की कॉक्लियर इम्लांट सर्जरी के लिए 6,50,000 रूपये की स्वीकृति हाथ में मिली। साथ ही मिले अरविन्दों अस्पताल इन्दौर तक आने-जाने के लिए दो हजार रूपये अलग से।    

गोविन्द ने बताया कि सर्जरी हेतु मिली स्वीकृति उसके लिए एक बड़ी राशि है। वह जीवन में कभी भी अपने बच्चेे का इलाज नहीं करा सकता था और जीवनभर उसका इकलौता पुत्र मूक बधिेर रहता। उसने कहा की वह शीघ्र ही अर्पित को लेकर इन्दौर जाएगा। उसकी सर्जरी कराएगा। इसके लिए उसने सरकार का बहुत-बहुत धन्यपवाद भी कहा। गोद में लिए अर्पित की मॉं गायत्री की मुस्कान भी उसकी खुशी बयां कर रही थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com