-->

Breaking News

मध्यप्रदेश चुनाव में महागठबंधन की सुगबुगाहट तेज, सपाक्स सहित कई पार्टियों ने ठोंकी ताल



भोपाल: एमपी में दशकों से बीजेपी और कांग्रेस ही चुनावी दंगल में आमने-सामने रही हैं, लेकिन इस बार बसपा, सपा, जीजीपी, आप, सपाक्स जैसी पार्टियों की मौजूदगी से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. कयास लग रहे हैं कि राज्‍य में बीजेपी को हराने के लिए ये दल चुनावी गठबंधन कर सकते हैं. प्रदेश में चुनाव साल के अंत में हैं. कांग्रेस जहां प्रदेश में अपना पहले वाला रुतबा हासिल करने और बीजेपी से सत्ता छीनने के लिए प्रयासरत है वहीं भाजपा अपना गढ़ बचाने की कोशिश में है. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को प्रदेश प्रभारी बनाया है. बीजेपी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदलते हुए जबलपुर से लोकसभा सांसद और संगठन के महारथी राकेश सिंह को प्रदेश की कमान सौंपी है.

जेडीयू के बागी गुट ने महागठबंधन के प्रयास तेज किए
शरद यादव के नेतृत्व वाले जेडीयू के बागी गुट ने प्रदेश में ‘महागठबंधन’ के गठन के प्रयास तेज दिये हैं. इसके तहत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) और इससे अलग हुए गुट भारतीय गोंडवाना पार्टी (बीजीपी) जैसे दलों को एक साथ लाने के प्रयास किये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार की रोजगार, पदोन्नति और शिक्षा में आरक्षण की नीति के विरोध से पैदा हुए संगठन सपाक्स: सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी, कर्मचारी संस्था: के संरक्षक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

कांग्रेस भी बीएसपी व एसपी से कर सकती है गठबंधन
कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में दो धुव्रीय राजनीति रही है इसलिये कांग्रेस बीएसपी और एसपी जैसे समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन कर सकती है ताकि वोटों, विशेषकर एसटी, एससी और पिछड़े वर्गों के वोटों का विभाजन रोका जा सके. इस बारे में निर्णय उच्च स्तर पर लिया जाएगा. आप और सपाक्स के मौजूदगी पर चतुर्वेदी ने कहा कि ये दल चुनाव में कोई असर नहीं डाल पाएंगे.
आप ने उम्‍मीदवारों की दो सूची जारी की

प्रदेश में पहली बार चुनावी दंगल में उतरने जा रही आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है. आप की मप्र इकाई के संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि आगे चरणबद्ध तरीके से आप के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 15 जुलाई को इन्दौर में आमसभा प्रस्तावित है.

सपाक्स भी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने व तुष्टीकरण की राजनीति के खिलाफ मैदान पर उतारने की घोषणा कर चुका है। साथ ही सपाक्स समाज के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी मध्यप्रदेश के जिलों में धुंआधार दौरा कर रहे है। सपाक्स ने आज लोगों के दिलों में राजनीति को बदलने की एक छाप छोड़ी है।

बीजेपी बोली-कोई डर नहीं
आप, बसपा और अन्य दलों का चुनाव में कोई असर न होने का दावा करते हुए भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में राजनीति सामान्यत: दो मुख्य दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच रही है. अन्य दलों की मौजूदगी से बीजेपी का फायदा ही होगा क्योंकि यह विपक्षी दल कांग्रेस के मतों का विभाजन करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 230 में से 165 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को 58 सीटें मिलीं. दोनों दलों को मिले मतों का प्रतिशत क्रमश: 44.48 और 36.38 था. बसपा, सपा और जीजीपी को क्रमश 6.29, 1.25 और एक प्रतिशत मत हासिल हुए थे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com