-->

Breaking News

REWA NEWS : ब्लाक कांग्रेस किसान द्वारा अतरैला में जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह का हुआ जोरदार स्वागत


गिरीश सिंह ने कहा कि जनता के लिये पूरा जीवन समर्पित हैं

राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा : सिरमौर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम अतरैला में ब्लाॅक कांग्रेस किसान द्वारा जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह का स्वागत समारोह का आयोजन विगत दिनों किया गया, इस मौके पर अतरैला बाजार से स्वागत रैली निकाल कर गिरीश सिंह का जोरदार स्वागत किया गया, तत्पश्चात अतरैला बाजार में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से कांग्रेस के संभागीय प्रभारी दीपक पाठक रहें, तथा अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस कमेेटी सिरमौर के अध्यक्ष सिद्धनाथ पाण्डेय द्वारा किया गया।

स्वागत उद्बोधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को संबोधित करते हुये गिरीश सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मुझे कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है, जिसका निर्वाह मैं पूरी सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी से हर संभव करूंगा। पार्टी ने बहुत बड़ा हमारे ऊपर विश्वास  एवं आस्था व्यक्त की है। उन्होने कहा कि पूरा जीवन मेरा आम जनमानस के लिये समर्पित है। उन्होने आगें कहा कि मै लगातार कई वर्षों से तराई आंचल के तमाम भयंकर ज्वलन्त समस्याओं को लेकर शासन, प्रशासन के समक्ष कांग्रेस के झण्डे तले आवाज उठाते रहें हैं और हमेशा जनसमस्याओं को लेकर हम संघर्ष करते रहेगें। 
 
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिये आम जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की है। उक्त अभिनन्दन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के संभागीय प्रभारी दीपक  पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि गिरीश सिंह के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से रीवा जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नई जान आई है, और हम उम्मीद करते हैं कि गिरीश सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भावनाओं पर खरा उतरेगें। श्री पाठक ने कहा कि अब वक्त आगया है कि अंधी, बहरी, गूंगी, लूली भाजपा सरकार को उखाड़ने का समय करीब आ गया है, इसलिये आप सब लोग एकराय होकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये संकल्पबद्ध होकर जुट जायें। 
 
श्री पाठक ने कहा कि हम लगातार रीवा जिले के अन्दर मण्डलम, सेक्टर एवं बूथ कमेटियों को ताकत प्रदान करने के लिये काम कर रहें है। इससे संगठन हमारा और शशक्त होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश सिंह ने किया व कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक किसान कॉग्रेस डभौरा के अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय एवं गिरिजेश पाण्डेय, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता बृजेन्द्र पाण्डेय, हीरामणि मिश्रा, बालमुकुन्द तिवारी, पी.एन. दुबे भरतपाल सिंह, विनोद सिंह, रमाकांत यादव, बाबूलाल गुप्ता, सोनू सिंह, कामता कोल, मुन्ना सिंह, साधू विश्वकर्मा, निशा सिंह, कल्पना आदिवासी, उर्मिला देवी, रामबहोर हरिजन, रामबहादुर पाल, सुधीर तिवारी, सजय सिंह, शंकर सिंह, आनन्द आदि सैकड़ो की तादात पर कार्यकर्ता एवं जनसमुदाय उपस्थित रहें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com