GUNA NEWS : क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को, 9वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राएं ले सकेंगे भाग
राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना : मध्यप्रदेश में स्कूली छात्र –छात्राओं को पर्यटक स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। प्रतियोगिता सभी 51 जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 31 जुलाई, 2018 को दो चरण में होगी।
प्रथम चरण में लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) तथा द्वितीय चरण में मल्टी मीडिया क्विज प्रतियोगिता होगी। द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी। इनमें प्रत्येक जिले के विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा। क्विज प्रतियोगिता में विजेता 03 टीमों को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में 02 रात्रि 03 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदाय किया जायेगा तथा 03 उप विजता टीमों को 01 रात्रि 02 दिवस ठहरने के कूपन प्रदान किये जायेंगे।
पर्यटन क्विज 2018 में भाग लेने हेतु विद्यालयों को जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) प्रभारी से संपर्क करना होगा। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता पंजीयन प्रपत्र विद्यालयों के माध्यम से 20 जुलाई 2018 तक जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय तथा जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (डीटीपीसी) कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में जमा करना होगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com