-->

Breaking News

शिवराज मामा की भांजी वापस करेंगी लैपटॉप, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप



सतना। सतना जिले की बिरसिंहपुर कस्बे की छात्रा साक्षी अग्रवाल स्थानीय बिजली विभाग के रवैए से व्यथित होकर सीएम द्वारा दिए लैपटॉप को वापस लौटाने वाली है।

किस्सा यह है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों ने गत दिनों उसके घर की जांच की और लैपटॉप के उपयोग को व्यावसायिक उपयोग मानकर उसके पिता के खिलाफ बिजली चोरी और घरेलू बिजली का व्यावसायिक उपयोग करने का मामला दर्ज भारी राशि का बिल थमा दिया। 


साक्षी के पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का लालन पोषण करते है। उनके घर में एक बत्ती कनेक्शन है और उसी के सहारे साक्षी लैपटॉप चलाती है। अब साक्षी सीएम के आने का इंतजार कर रही है। बताया गया है कि सीएम 19 जुलाई को जन आशीर्वाद यात्रा में बिरसिंहपुर आने वाले है । छात्रा ने तय किया है कि इसी दौरान वह सीएम से मिलकर लैपटॉप वापस करेंगी। 


छात्रा साक्षी के इस फैसले से बिजली कंपनी में हड़कंप मच गया है। कल कुछ अधिकारी साक्षी के घर भी गए और उसे और उसके पिता को समझाने की कोशिश भी की लेकिन साक्षी ने कहा वह अपने निर्णय पर अटल है। 


ज्ञात रहे कि सामान्य वर्ग की इस गरीब छात्रा को 12 वी में 87 प्रतिशत मार्क्स मिलने पर शासन की योजना के तहत लैपटॉप मिला है लेकिन बिजली कंपनी के अड़ियल रवैये के कारण वह लैपटॉप का उपयोग कैसे करें यह न सिर्फ साक्षी वरन् उस जैसे कई विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।



यह है छात्रा साक्षी का घर

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com