-->

Breaking News

BMC NEWS BHOPAL : भोपाल निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण



भोपाल : निगम अमले सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु राॅयल मार्केट स्थित 01 भवन के जर्जर छज्जे को गिराया जबकि कोहेफिजा क्षेत्र में अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के ठेले, गुमठी आदि को हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने छोला रोड पर नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमणों को हटाया जबकि अशोका गार्डन में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान सड़कों, फुटपाथों से ठेले वालों के अतिक्रमणों को हटाया। निगम अमले ने लालघाटी स्थित विजय नगर क्षेत्र में टेंट हाउस वाले के अतिक्रमण को हटाकर 23 पाईप जप्त किए जबकि शाहजहांनाबाद से 01 मेजिक चार पहिया वाहन जप्त किया।

निगम अमले ने काॅल सेंटर पर प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु न्यू मार्केट क्षेत्र में लगे 04 अवैध होर्डिंग बोर्ड काटकर जप्त किए जबकि न्यू मार्केट के अंदर स्थित 15 दुकानों के जर्जर छज्जे गिराने की कार्यवाही की। निगम अमले ने टीन शेड पर 05 दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए शेड को हटाकर जप्त किया साथ ही लिंक रोड नंबर 01, लिंक रोड नंबर 02 और लिंक रोड नंबर 03 पर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान अनेक अतिक्रमणों को हटाया और गुमठियां, काउंटर सहित 06 ट्रक सामान जप्त किया। निगम अमले ने माता मंदिर क्षेत्र में सड़कों, फुटपाथों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के अतिक्रमणों को हटाते हुए 06 हाथ ठेले जप्त किए।   

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com