CM शिवराज को सत्ता से मतलब और कमलनाथ को पैसा कमाने की छूट : आलोक अग्रवाल
भोपाल : आम आदमी पार्टी (आप) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, आलोक अग्रवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बीच आपसी गठजोड़ का आरोप लगाया है। अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा, अनूपपुर जिले में कमलनाथ के परिवार की कंपनी मोजर बीयर ने सोन नदी का पानी रोका है और लोगों को पीने का पानी मिलना बंद हो गया है। इस मामले पर शिवराज सिह चौहान भी चुप हैं, जबकि इलाके के खेत सूखे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मोजर बीयर कंपनी कमलनाथ की बहन नीता पुरी की कंपनी है और कमलनाथ के पास इसके 6450 शेयर हैं।
गौरतलब है कि मयप्रदेश उच्च न्यायालय ने सोन नदी का पानी रोककर आम जनता को प्यासा रखने के आरोपों से संबंधित जनहित याचिका पर केंद्र सरकार और मोजर बीयर कंपनी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
अग्रवाल ने कहा, यह वही कंपनी है, जिसके साथ शिवराज सिह सरकार ने बिजली खरीद का गैरकानूनी करार कर रखा है और इस कारण प्रदेश की जनता को 585 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले पर शिवराज और कमलनाथ दोनों चुप हैं।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, सब मिले हुए हैं। शिवराज सिह को सत्ता से मतलब है और कमलनाथ को पैसा कमाने की खुली छूट दे रखी है।
उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा पाने के लिए लोगों को उच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ रहा है, जबकि खुद को जनहितैषी बताने वाली सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
उन्होंने कहा कि मोजर बीयर कंपनी कमलनाथ की बहन नीता पुरी की कंपनी है और कमलनाथ के पास इसके 6450 शेयर हैं।
गौरतलब है कि मयप्रदेश उच्च न्यायालय ने सोन नदी का पानी रोककर आम जनता को प्यासा रखने के आरोपों से संबंधित जनहित याचिका पर केंद्र सरकार और मोजर बीयर कंपनी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
अग्रवाल ने कहा, यह वही कंपनी है, जिसके साथ शिवराज सिह सरकार ने बिजली खरीद का गैरकानूनी करार कर रखा है और इस कारण प्रदेश की जनता को 585 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले पर शिवराज और कमलनाथ दोनों चुप हैं।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, सब मिले हुए हैं। शिवराज सिह को सत्ता से मतलब है और कमलनाथ को पैसा कमाने की खुली छूट दे रखी है।
उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा पाने के लिए लोगों को उच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ रहा है, जबकि खुद को जनहितैषी बताने वाली सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com