GUNA NEWS : गायत्री परिवार मनाएगा 27 को गुरु पूर्णमा महोत्सव
राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ पर शुक्रवार को गुरु पूर्णमा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें गुरु की पादुका की पूजन 11 बजे की जाएगी। सुबह 8 बजे से पांच कुंडीय यज्ञ और भिविन संस्कार में दीक्षा संस्कार, जन्मदिवस, संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, पुष्पन संस्कार के साथ भिविन्न संस्कार निशुल्क किये जाएंगे।
कार्यक्रम में समस्त ट्रस्टीगण, महिला मंडल, युवा मंडल, दिया संगठन एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शामिल होंगे। साथ ही उसी दिनगुरु पूर्णिमा पर्व से युवा प्रकोष्ठ द्वारा वृक्ष गंगा अभियान प्रारंभ करने एवं संचालित हो रही निशुल्क बाल संस्कार शाला के प्रभारी के द्वारा साथी वंदनीय माता भगवती देवी का 9 वर्षीय मातृ शक्ति श्रद्धांजलि नवसृजन महा पुरशचरण हेतु 9 जुलाई गुरु पूर्णिमा से 2017 से होकर 29 जुलाई गुरु पूर्णिमा 2026 तक चल रहा है। इसमें करोड़ों परिजनों द्वारा भागीदारी हो रही है। जिले के मीडिया प्रभारी सुनील सेन ने बताया कि सभी को यह स्मरण होगा कि 2026 का यह वर्ष तीन संयोग साथ लेकर आ रहा है।
पहला तो मातृशक्ति का जन्म शताब्दी, दूसरा अखंड दीपक के प्रचलन 1926 बसंत पंचमी गुरुवर द्वारा संपूर्ण 100 वर्ष, तीसरा अरविंद का भागवत सिद्धि दिवस 1926 और उसकी 1950 का अखंड साधना की घोषणा बड़ा वर्ष, हमारा साधनात्मक महापुरुषार्थ द्वारा पूरा होने तक अभी के 12 करोड़ साधकों में इतने ही और भी जुड़ जायेंगे। इससे नवयुवक सतयुग का पाकट्य और समीप दिखाई देने लगेगा। मीडिया प्रभारी श्री सेन ने बताया कि 9 वर्षीय मातृशक्ति श्रद्धांजलि नवसृजन महापुरश्चरण तीन चरणों में होगा, पहले चरण गुरु पूर्णिमा 2017 से लेकर 2020 तक की गुरु पूर्णिमा की घोषणा शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा की गई है। प्रथम चरण की इस योजना 2017 गुरु पूर्णिमा 9 जुलाई 2020 गुरु पूर्णिमा तक त्रिविध, पहला उपासना प्रतिदिन, दूसरा साधना, तीसरा आराधना यह सभी साधकों को प्रतिदिन करने होंगे। इसी संदर्भ में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रितिनिधि और गुना उपजोन के प्रभारी रमेश प्रसाद सोनी का उद्बोधन होगा। गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी मोहन प्रसाद शर्मा ने सभी गायत्री परिजन एवं धर्म के लोगों से आग्रह किया है कि वह इस महापुरश्चरण में भाग लेकर 2026 में नव युग सतयुग का प्रकटय में अपनी भागीदारी निभाने के साथ ही सभी गायत्री शक्ति पीठ गुना पर गुरु पूर्णमा कार्यक्रम में सामिल होकर भोजन प्रसाद ग्रहण करें।
गुना। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ पर शुक्रवार को गुरु पूर्णमा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें गुरु की पादुका की पूजन 11 बजे की जाएगी। सुबह 8 बजे से पांच कुंडीय यज्ञ और भिविन संस्कार में दीक्षा संस्कार, जन्मदिवस, संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, पुष्पन संस्कार के साथ भिविन्न संस्कार निशुल्क किये जाएंगे।
कार्यक्रम में समस्त ट्रस्टीगण, महिला मंडल, युवा मंडल, दिया संगठन एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शामिल होंगे। साथ ही उसी दिनगुरु पूर्णिमा पर्व से युवा प्रकोष्ठ द्वारा वृक्ष गंगा अभियान प्रारंभ करने एवं संचालित हो रही निशुल्क बाल संस्कार शाला के प्रभारी के द्वारा साथी वंदनीय माता भगवती देवी का 9 वर्षीय मातृ शक्ति श्रद्धांजलि नवसृजन महा पुरशचरण हेतु 9 जुलाई गुरु पूर्णिमा से 2017 से होकर 29 जुलाई गुरु पूर्णिमा 2026 तक चल रहा है। इसमें करोड़ों परिजनों द्वारा भागीदारी हो रही है। जिले के मीडिया प्रभारी सुनील सेन ने बताया कि सभी को यह स्मरण होगा कि 2026 का यह वर्ष तीन संयोग साथ लेकर आ रहा है।
पहला तो मातृशक्ति का जन्म शताब्दी, दूसरा अखंड दीपक के प्रचलन 1926 बसंत पंचमी गुरुवर द्वारा संपूर्ण 100 वर्ष, तीसरा अरविंद का भागवत सिद्धि दिवस 1926 और उसकी 1950 का अखंड साधना की घोषणा बड़ा वर्ष, हमारा साधनात्मक महापुरुषार्थ द्वारा पूरा होने तक अभी के 12 करोड़ साधकों में इतने ही और भी जुड़ जायेंगे। इससे नवयुवक सतयुग का पाकट्य और समीप दिखाई देने लगेगा। मीडिया प्रभारी श्री सेन ने बताया कि 9 वर्षीय मातृशक्ति श्रद्धांजलि नवसृजन महापुरश्चरण तीन चरणों में होगा, पहले चरण गुरु पूर्णिमा 2017 से लेकर 2020 तक की गुरु पूर्णिमा की घोषणा शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा की गई है। प्रथम चरण की इस योजना 2017 गुरु पूर्णिमा 9 जुलाई 2020 गुरु पूर्णिमा तक त्रिविध, पहला उपासना प्रतिदिन, दूसरा साधना, तीसरा आराधना यह सभी साधकों को प्रतिदिन करने होंगे। इसी संदर्भ में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रितिनिधि और गुना उपजोन के प्रभारी रमेश प्रसाद सोनी का उद्बोधन होगा। गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी मोहन प्रसाद शर्मा ने सभी गायत्री परिजन एवं धर्म के लोगों से आग्रह किया है कि वह इस महापुरश्चरण में भाग लेकर 2026 में नव युग सतयुग का प्रकटय में अपनी भागीदारी निभाने के साथ ही सभी गायत्री शक्ति पीठ गुना पर गुरु पूर्णमा कार्यक्रम में सामिल होकर भोजन प्रसाद ग्रहण करें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com