-->

Breaking News

GUNA NEWS : एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित


राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना : केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापना के लिए प्रशिक्षण हेतु चतुर्थ बैच का आयोजन नोडल प्रशिक्षण संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) में 01 अगस्त 2018 से किया जा रहा है। प्रशिक्षण में हितग्राहियों का चयन 26 जुलाई को आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

नोडल अधिकारी श्री शरद कुमार मिश्रा द्वारा दी गई जानाकरी अनुसार कृषि विषय में इंटरमीडियेट एवं कृषि स्नातक या कृषि स्नातकोत्तर युवा जो कृषि संबंधित व्यवसाय में स्थापना रूचि रखते हों, प्रशिक्षण हेतु अंतिम तिथि 23 जुलाई से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। दो माह के रहवासीय प्रशिक्षण पश्‍चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर, डेयरी, बकरी पालन, पोल्ट्री, पॉलीहाउस, कस्टम हायरिंग आदि हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषण पर बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। इसमें 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान का भी प्रावधान है। इच्‍छुक युवा आवेदन हेतु नोडल अधिकारी से 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल अथवा मोबाईल नं 9893663843 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com